वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 एक बार फिर उसी मोड़ पर खड़ा हो गया है, जिस मोड़ पर वो 20 जुलाई को खड़ा था. 20 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में खेलने के मना कर दिया था, जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था. अब 10 दिन के बाद WCL के सामने फिर से वही समस्या खड़ी हो गई है,
क्योंकि भारत और पाकिस्तान की टीमें इस लीग के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं और दोनों के बीच 31 जुलाई को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा, लेकिन एक बार फिर से वही सवाल खड़ा हो गया है कि क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा? या पाकिस्तान को बिना खेले ही फाइनल का टिकट का मिल जाएगा.
क्या होगा पहला सेमीफाइनल?
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए थे, इसका असर खेलों पर भी पड़ा. WCL 2025 के लीग मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने 20 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद WCL के आयोजकों को इस मैच को रद्द करना पड़ा था और भारतीय फैंस से माफी मांगनी पड़ी थी.
अब दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ चुकी हैं. इन दोनों टीमों के बीच WCL का पहला सेमीफाइनल मैच 31 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाना है. अब सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या भारत पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच खेलेगा. अगर वो इस मैच को नहीं खेलता है तो पाकिस्तान बिना खेले ही फाइनल में पहुंच जाएगा. हालांकि इंडिया चैंपियंस के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ दिन पहले इस मामले में अपनी राय स्पष्ट कर चुके हैं.
शिखर धवन ने क्या कहा था?
हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर से पूछा गया था कि अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाती है और उसका सामना पाकिस्तान से होता है तो क्या फिर से टीम खेलने से मना करेगी? इस पर शिखर धवन ने नाराजगी जताते हुए दो टूक जवाब दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
उन्होंने कहा था कि आप ये सवाल गलत समय और गलत जगह पर पूछ रहे हैं, आपको ये नहीं पूछना चाहिए था, लेकिन अगर आपने पूछ ही लिया है तो मैं बता दूं कि अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो अब भी नहीं खेलूंगा. इससे पहले उनके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों ने लीग मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. जिसके बाद WCL के आयोजकों को माफी मांगनी पड़ी थी.
जब WCL को मांगनी पड़ी थी माफी
20 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद WCL के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर भारत के दिग्गज क्रिकटरों और फैंस से माफी मांगी थी. उसने लिखा था कि WCL में हमने हमेशा क्रिकेट को महत्व दिया है और उससे प्यार किया है. हमारा लक्ष्य केवल फैंस को खुशी के पल देना है.
उन्होंने कहा था कि ये न्यूज सुनने के बाद कि पाकिस्तान हॉकी टीम इस साल भारत आ रही है और हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच वॉलीबॉल का मैच देखने के बाद हमने WCL में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कराने के बारे में सोचा था, ताकि फैंस के लिए कुछ अच्छी यादें बनाई जा सके, पर हो सकता है कि इस प्रयास में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हो और उनकी भावनाएं भड़काई हों. इसके लिए हम सबसे माफी मांगते हैं.
ऐसे हो सकता है सेमीफाइनल मैच
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WCL सेमीफाइनल मुकाबलों में कुछ फेरबदल कर सकता है. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले बर्मिंघम में होने वाले हैं. दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक WCL के आयोजक भारत और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच न कराकर दोनों टीमों को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ खिला सकती हैं.
जैसे कि भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो सकता है. हालांकि ऐसा होने के बावजूद अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाती हैं तो फिर वही स्थिति बन जाएगी. ऐसे में WCL के सामने इस समय बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
