Explore

Search

October 17, 2025 2:01 am

वॉशिंगटन एयरपोर्ट बंद……..’US में बड़ा हादसा, यात्री विमान सेना के हेलिकॉप्टर से टकराया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वॉशिंगटन डीसी के पास रीगन वॉशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे (DCA) के नज़दीक एक भयानक विमान हादसा हुआ है. PSA एयरलाइंस का एक यात्री विमान हवा में सेना के एक हेलिकॉप्टर से टकराकर नदी में गिर गया. एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान में 64 यात्री सवार थे, जिसमें 4 क्रू मेंबर शामिल थे. PSA एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस की एक सहायक कंपनी है. वहीं जो प्लेन दुर्घटना का शिकार हुआ है उसमें 65 यात्रियों की बैठने की क्षमता थी.

प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के बाद वॉशिंगटन डीसी के हवाई अड्डे पर सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. वहीं मामले पर अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई. हालांकि, अभी तक मरने वालों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.

विमान हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या

BNO की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 5342 सेना की हेलिकॉप्टर से टकरा गया था, जिसके बाद दोनों पोटोमैक नदी में जा गिरे. इस दौरान विमान में 64 और हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे. हादसे के बाद 4 लोगों की रेस्क्यू भी कर लिया गया है. अमेरिका विमान हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों की डेड बॉडी नदी में निकाली जा चुकी है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या इससे ज्यादा बढ़ सकती है.

घटना पर अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर क्या कहा

अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा कि हम मामले अवगत हैं, जिसमें जानकारी सामने आई है कि PSA की तरफ से ऑपरेट होने वाली अमेरिकी ईगल फ्लाइट 5342 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.  इसके बारे आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.

साउथ कोरिया विमान हादसा

अमेरिका विमान हादसे के पहले साउथ कोरिया में दिसंबर के महीने में खतरनाक विमान हादसा हुआ था, जिसमें फ्लाइट में सवार 181 लोगों में से 179 की मौत हो चुकी थी. दुर्घटनाग्रस्त जेजू एयर बोइंग 737-800 बैंकॉक से साउथ कोरिया आ रहा था. प्लेन में सवार ज्यादातर लोग क्रिसमस की छुट्टियां मनाने जा रहे थे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर