Explore

Search

November 25, 2025 4:41 pm

क्या स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल? शादी कैंसिल होने का क्या है सच! फ्लर्टी चैट्स हुई वायरल तो मचा हंगामा

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. 23 नवंबर को सांगली में निजी समारोह में शादी तय थी. दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी जोरों पर थी, तभी संगीत नाइट के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक की शिकायत हुई और दोनों की शादी स्थगित कर दी गई. पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल और स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने पुष्टि की कि शादी को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है, जब तक पिता पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं.
लेकिन शादी में अचानक रोक लगने के बाद अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है. शादी स्थगित होने की घोषणा के बाद अब एक महिला के साथ पलाश के कथित तौर पर फ्लर्टी चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया (रेडिट ) पर वायरल हो रहे हैं.

24 नवंबर को पलाश की बहन, सिंगर पलक मचल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी स्थगित होने की घोषणा की और परिवार को प्राइवेसी की अपील की. ठीक इसके बाद रेडिट पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स ने हंगामा मचा दिया.

वायरल हो रहे हैं स्क्रीनशॉट्स

एक महिला मैरी डी’कोस्टा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पलाश के साथ चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए. चैट में पलाश स्मृति के साथ ‘लॉन्ग डिस्टेंस’ रिलेशनशिप और उनके ‘टूर्स’ के बारे में खुलकर बात करते दिखे. उन्होंने मैरी की तारीफों के पुल बांधे, उन्हें स्विमिंग, स्पा और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का न्योता दिया. जब मैरी ने पूछा कि क्या वे स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने जवाब टाल दिया.

स्मृति मंधाना को धोखा दे रहे थे पलाश मुच्छल?

हम इन स्क्रीनशॉट्स की सत्यता की पुष्टि नहीं करते, लेकिन रेडिट थ्रेड्स पर ये तेजी से वायरल हो गए. कुछ यूजर्स का दावा है कि पलाश ने वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान एक कोरियोग्राफर के साथ अफेयर रखा था, जो असली वजह हो सकता है. सोशल मीडिया पर पलाश की ट्रोलिंग शुरू कर दी, तो कुछ ने कहा कि संवेदनशील समय में परिवार को अकेला छोड़ दें. एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘स्मृति वर्ल्ड कप जीतने वाली स्ट्रॉन्ग वुमन हैं, लेकिन ये धोखा सहना मुश्किल होगा.’

स्मृति ने हटाए पलाश संग सगाई के पोस्ट

पलाश मुच्छल ने फिल्मी अंदाज में स्मृति को क्रिकेट के ग्राउंड पर ले जाकर प्रपोज किया था. इसका वीडियो भी दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वहीं एक अन्य तस्वीर जो स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, उसमें वह अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं.लेकिन, अब स्मृति मंधाना के अकाउंट से ये सभी पोस्ट नदारद हैं. उनकी और पलाश की कुछ तस्वीरें अभी भी उनके इंस्टाग्राम पर हैं, लेकिन सगाई वाले पोस्ट गायब हैं. स्मृति के इस कदम ने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया है और सब यही पूछ रहे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक है या नहीं. हालांकि, इस मामले पर अभी दोनों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है.

पलाश ने फिल्मी अंदाज में स्मृति को किया था प्रपोज

पलाश मुच्छल और स्मृति ने 3 दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मुंबई की डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को फिल्मी अंदाज में प्रपोज करते दिखे. पलाश ने घुटनों पर बैठकर स्मृति को अंगूठी पहनाई और उन्हें बड़ा सा फूलों का गुलदस्ता भी दिया. इस प्रपोजल से मंधाना हैरान रह गई थीं और बाद में उन्होंने भी पलाश को अंगूठी पहनाई. हर तरफ इस फिल्मी प्रपोजल के खूब चर्चे हुए और दोनों को हर तरफ से बधाईयां मिलने लगीं. लेकिन, अब स्मृति के इस पोस्ट को हटाने के बाद मामला पेचीदा लगने लगा है. कई यूजर कमेंट करते हुए चिंता भी जाहिर कर रहे हैं.

Other news- https://sanjeevnitoday.com/is-watching-reels-making-you-crazy-how-is-slow-doom-scrolling-making-you-lazy-and-impulsive/

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर