Explore

Search

April 12, 2025 2:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Rajasthan Politics: टैरिफ पर जवाब से बचने के लिए लाया गया वक्फ संशोधन बिल……’सचिन पायलट का बड़ा बयान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और ने भाजपा और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। पायलट ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अमेरिकी टैरिफ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इसका जवाब देने से बचने के लिए ये लोग वक्फ संशोधन विधेयक लेकर आए हैं, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश करती है।

जनिए क्या कहते एक्सपर्ट…….’एंडोमेट्रियोसिस के कारण बढ़ रहा मिसकैरेज होने का खतरा…..

कई मुद्दों पर साधा निशाना
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वक्फ बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं में काफी आक्रोश है, आप क्या कहेंगे? इस पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, आप टाइमिंग देखिए, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाना है, वो संसद में रात के दो बजे लाया गया, जब अमेरिका ने एक तरह से भारत के ऊपर आर्थिक आक्रमण कर दिया, इतना अधिक टैरिफ लगा दिया कि हमारा उद्योग, एक्सपोर्ट की जो ताकत थी उसको कमजोर कर दिया।
बचने के लिए वक्फ संशोधन बिल लेकर आए
खबरों के अनुसार उन्होंने आगे कहा, जिस राष्ट्रपति को पीएम मोदी खींच-खींचकर गले लगाते थे, उसका पुरस्कार यही मिला है कि इस भयंकर टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा सकती है, लाखों नहीं, करोड़ों लोगों के रोजगार जा सकते हैं, ऐसे समय में कि देश में इस पर चर्चा होगी, लोग जवाब मांगेंगे, लेकिन भारत अभी तक चुप है और उस पर जवाब देने से बचने के लिए वक्फ संशोधन बिल लेकर आए हैं।
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर