Explore

Search

February 23, 2025 3:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: मीडिया राउंड में उड़े विवियन डीसेना के तोते…….’ईशा सिंह को मिला ‘चुगली आंटी’ का टैग…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देशभर का मीडिया घरवालों से मिलेगा और उनसे कई चुभने वाले सवाल करेगा। बिग बॉस हाउस में मीडिया राउंड हमेशा से दिलचस्प रहा है क्योंकि इसमें घरवालों से वो सवाल भी पूछ लिए जाते हैं कई बार होस्ट सलमान खान भी सीधे तौर पर पूछने से बचते हैं। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जहां एक तरफ विवियन डीसेना को उनके इमैजिनरी क्राउन के लिए घेरा गया वहीं एक पत्रकार ने ईशा को सीधे तौर पर चुगली आंटी कह दिया।

इन सवालों पर खामोश दिखे विवियन

बिग बॉस हाउस के अपकमिंग एपिसोड में रजत दलाल से लेकर करणवीर मेहरा और चुम दरंग तक सभी को ऐसे सवालों का सामना करते देखा जा सकता है जिनके जवाब क्या होंगे यह हर कोई जानना चाहता है। एक पत्रकार ने विवियन डीसेना से पूछा कि हमें लगा था कि विवियन बहुत बड़ा धमाका करेगा, लेकिन असल में वह ऐसा नहीं कर पा रहा है। रिपोर्टर ने विवियन से पूछा कि आपको लगता है कि इस तरह से आप शो जीत पाएंगे? जवाब में विवियन डीसेना ने कहा, “मैंने वही किया जो मुझे सही लगा।” दूसरे रिपोर्टर ने सवाल दागा कि आप घर के लाडले हो? तो विवियन ने पलटवार करते हुए कहा- आपका लाड़ला हूं कि नहीं?

कैसे बचाई अपनी शादी……..’मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाती’ अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर पर जया ने तोड़ी थी चुप्पी…..

सच सुन उड़े विवियन डीसेने के तोते

लेकिन विवियन के उस वक्त तोते उड़ गए जब रिपोर्टर ने कहा- भाई आप नहीं बन पा रहे हो। क्योंकि आप अपनी बात पर विरोध नहीं करते हो ठीक से। जहां पर खड़ा होना चाहिए वहां पर खड़े नहीं होते हो आप। लोग आपके लिए वोट करेंगे क्योंकि आपको तो आपके लिए स्टैंड लेना नहीं आता है। अगर टाइटल मिल भी गया तो जस्टिफाई कैसे करेंगे उस ट्रॉफी को? इस सवाल पर विवियन क्या जवाब देंगे यह देखना दिलचस्प होगा। अगला नंबर चुम दरंग का लगा क्योंकि उनसे करणवीर संग रिश्ते को लेकर सवाल किया गया।

ईशा से पूछे गए कई चुभने वाले सवाल

एक रिपोर्टर ने चुम दरंग से पूछा कि चुम हम सभी को लग रहा है कि अगर करणवीर आपके साथ नहीं होते तो आप यहां नहीं बैठी होतीं। इस सवाल पर चुम का क्या जवाब रहेगा यह जानने का फैंस को इंतजार रहेगा। लेकिन सबसे ज्यादा खरी-खोटी सुनने को मिली ईशा सिंह को क्योंकि एक पत्रकार ने उनसे पूछा- आप स्क्रीन पर बहुत ग्लैमरस और मॉर्डन दिखती हैं, लेकिन आपकी सोच बहुत ही पिछली, पुरातन और पैट्रिएकल दिखती है। दूसरी रिपोर्टर ने ईशा से पूछा कि आपका क्या नाम रखें हम? चुगली आंटी? रिपोर्टर ने पूछा कि आपका इस शो में क्या कॉन्ट्रिब्यूशन है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर