Explore

Search

November 25, 2025 11:52 am

विराट कोहली वाले नंबर उतरकर करियर में 8वीं बार किया ये कमाल….’टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने जड़ा शतक…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विराट कोहली की बल्लेबाजी रेड बॉल क्रिकेट में चौथे नंबर पर आती थी. अब उसी नंबर पर उतरकर ट्रैक्सी ड्राइवर के बेटे ने धमाल मचाया है. धमाल से यहां मतलब उसके जमाए शतक से हैं. हालांकि, उसने ये शतक विराट कोहली की तरह टीम इंडिया के लिए नहीं बल्कि अपनी टीम के लिए लगाए हैं.

हम बात कर रहे हैं जेसन संघा की, जिनके पिता जोगा सिंह संघा सि़डनी में टैक्सी ड्राइवर हैं. 25 साल के बल्लेबाज जेसन संघा ने अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से नंबर 4 पर खेलते हुए शतक लगाया है.

Air India Flight: 3 टायर फटे और इंजन भी हुआ डैमेज……’एअर इंडिया का प्लेन रनवे पर फिसला……

श्रीलंका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मैच

श्रीलंका ए टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. इन दोनों टीमों के बीच रेड बॉल क्रिकेट की सीरीज खेली जा रही है. श्रीलंका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेला पहला अनऑफिशिएल टेस्ट तो ड्रॉ हो गया था. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ए के अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 485 रन बनाकर घोषित करने के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने उस पर करारा पलटवार किया है. ऑस्ट्रेलिया ए की टीम धीरे-धीरे श्रीलंका ए की पहली पारी की बढ़त से पार पाती दिख रही है.

जेसन संघा ने इस बल्लेबाज के साथ जोड़े 209 रन

ऑस्ट्रेलिया ए को इस मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा करने में जेसन संघा और जेक वेदराल्ड की बड़ी भूमिका रही है. इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशिएल टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया है. सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड 275 गेंदों पर 183 रन बनाकर आउट हुए. उनके और जेसन संघा के बीच 209 रन की बड़ी पार्टनरशिप भी हुई. इस पार्टनरशिप के दौरान जेसन संघा के बल्ले से शतक निकला.

विराट कोहली के जैसे नंबर 4 पर खेले, 8वां शतक लगाया

जेसन संघा ने विराट कोहली के जैैसे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जेसन संघा के लिए ये 8वीं बार है जब उन्होंने अर्धशतक जड़ा. श्रीलंका ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए का स्कोर बोर्ड कितनी ऊंचाई तक पहुंचता है, ये पूरी तरह से जेसन संघा की बैटिंग पर निर्भऱ है.

श्रीलंका ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशिएल टेस्ट मैच से पहले जेसन संघा के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 46 मैचों की 81 पारियों में 2489 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर