पानीपुरी भारतीयों की सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है. वहीं, अब इस स्ट्रीट फूड के वैश्विक प्रशंसक भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसका जीता जागता सबूत हाल ही में वायरल हुआ यह वीडियो है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इसमें हंगरी के बुडापेस्ट में विदेशी छात्रों के एक ग्रुप को पहली बार गोलगप्पों का लुत्फ उठाते हुए दिखाया गया है, और उनका रिएक्शन देखने लायक है.
ये वीडियो बूडापेस्ट की एक यूनिवर्सिटी में मनाए गए इंटरनेशनल डे पर रिकॉर्ड किया गया था, जिसे भारतीय छात्र तुषार कुमार जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @quills.and.tails पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, अपने ‘फिरंगी’ दोस्तों को पहली बार पानीपुरी का स्वाद चखाया.
वीडियो में दिखाया गया है कि इस फेस्ट में कई स्टॉल लगे थे, जिनमें इंडियन स्टॉल पर मौजूद भेलपुरी से लेकर मिठाई तक मौजूद थी, लेकिन पानीपुरी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. वीडियो में विदेशी छात्रों को लाइन में लगकर एक्साइडेट होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है.
Summer Recipes: गर्मियों में परिवार और दोस्तों के साथ Watermelon Ice Cream का आनंद लें…….
वहीं, जिन विदेशी लड़कियों ने पानीपुरी टेस्ट कर लिया, उनका रिएक्शन गजब का था. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही उन्होंने पानीपुरी मुंह में दबाई, उनके एक्सप्रेशंस ने रोलरकोस्टर राइड लेना शुरू कर दिया. शुरुआत में जिन लड़कियों में पानीपुरी खाने को लेकर झिझक थी, उसे खाते ही फिर से स्वाद लेने के लिए वे क्रेजी हो गईं, जो दिखाता है कि पानीपुरी का टेस्ट सीधे उनके दिल को छू गया.
पानीपुरी खाने के बाद देखिए कैसा था फिरंगी लड़कियों का रिएक्शन
इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. अब तक सवा 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि कमेंट्स की बौछार हो गई है. एक यूजर ने लिखा, तुषार भाई चलो एक ठेला लगा लेते हैं. इनके रिएक्शन देखकर ऐसा लगता है कि आइडिया हिट है. दूसरे यूजर ने कहा, पानीपुरी जान है जान. एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, भाई वो उंगली का स्वाद डाला कि नहीं.
