Explore

Search

October 15, 2025 10:30 am

एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल सुविधाओं के उल्लंघन की होगी जांच…..’जांच के घेरे में आए रान्या राव के पिता DGP रामचंद्र…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Gold Smuggling Case: गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पिता रामचंद्र राव की भूमिका भी जांच के घेरे में आ गई है। रान्या राव के पिता जो कि डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं, उनकी भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि ‘प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच तथा इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर के राज्य के पुलिस महानिदेशक, एवं कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना निगम के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए एसीएस गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।’

अदा शर्मा ने अपने फैंस को दिया एक प्यारे गीत का तोहफा

12.56 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त हुआ

रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया था, जिसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई और अधिकारियों ने कहा कि 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई। आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी को तुरंत जांच शुरू करने के साथ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

सुविधाओं का दुरुपयोग करने का आरोप

पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस बलों के प्रमुख) तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव को भी उक्त जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह ‘दुबई से अवैध तरीके से सोना लेकर बेंगलुरु आ रही थीं।’ आदेश में कहा गया है कि मामले की जांच के दौरान मीडिया में यह खबर आई कि गिरफ्तार रान्या ने हवाई अड्डे पर उच्च पदस्थ अधिकारियों को दी जाने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग किया।

कई देशों की यात्रा कर चुकी है रान्या

रिपोर्टों के मुताबिक पूछताछ के दौरान रान्या ने अधिकारियों को बताया है कि वह यूरोप, अमेरिका, मिडिल इस्ट और दुबई की यात्रा कर चुकी है। साथ ही उसने कहा कि इन यात्राओं की वजह से वह पर्याप्त आराम नहीं कर पाई। इसलिए अब वह काफी थक चुकी है। पूछताछ में डीआरआई रान्या से गोल्ड तस्करी के नेटवर्क का पता लगा रही है। आशंका है कि इस नेटवर्क से नेता, माफिया और पुलिस अधिकारी जुड़े हो सकते हैं और तस्करी का यह खेल काफी बड़ा हो सकता है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर