बाड़मेर के गांव बालेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, एक साल से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ, पुराने भवन में अभी तक चल रहा स्वास्थ्य केंद्र ।
बाड़मेर/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा ।
बालेरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बने हुए लगभग एक साल हो गया लेकिन अभी तक इसको हैंड ओवर नहीं किया गया है आपको बता दे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है यहां सुविधाओं की कमी होने कारण मरीजों को परेशानी सामना करना पड़ता है वही ग्रामीण हनुमान सिंह राजपुरोहित बालेरा ने बताया है कि भवन निर्माण हुए करीब एक साल बीत चुका है फिर भी निर्माण विभाग ने भवन को चिकित्सा विभाग को हैंड ओवर नहीं किया है हनुमान सिंह बालेरा ने बताया है कि उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोई सुविधा नहीं है न ही कोई डिलीवरी रूम और न कोई लैबोरेट्री रूम बना हुआ है नई पीएचसी भवन में कुछ काम बाकी है जैसे दो गेट कुछ लाइट के संबंधित कार्य बाकी है वही चार दीवारी का कार्य भी बाकी है ठेकेदारो और अधिकारियों की मिली भगत होने के कारण कार्य कॉफी समय से अधूरा पड़ा है इसलिए पीएससी भवन अभी तक हैंड ओवर नहीं हो पा रहा है सार्वजनिक निर्माण विभाग व अधिकारियों द्वारा ठेकेदार को पाबंद कर जल्द से जल्द कार्य पूरा करवा देना चाहिए और पीएससी भवन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द करने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है ।।
Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker