विकास कुमार-पिण्डवाडा/सिरोही- नगर में केंद्र सरकार के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रविप्रकाश,तहसीलदार मोहनलाल,अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य,पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र मेवाडा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया| कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रवि प्रकाश ने विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई|सरकार की इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का उद्देश्य है, कि सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जाए और उनकी समस्याओं का निराकरण विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत किया जा सके।कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य ने केंप के शुभारंभ पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कैंप पालिका के द्वारा 7 दिन के लिए और चलाया जाएगा। यदि कोई वंचित रहता है तो वह नगर पालिका में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनायें आम जनता हित में है, सभी नगर वासी इसका लाभ ज़रूर लेवे । केन्द्र में मोदी सरकार की निर्मित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे| वही पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र मेवाडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर योजना को पूरा करने की गारंटी दी है इसीलिए “मोदीजी की दी हुई गारंटी की गाड़ी” हर नगर तक आई है। उन्होंने उपस्थित नगर वासियो तथा केम्प में डियूटी पर लगे अधिकारियो व कर्मचारियों से कहा कि हम सब मिल कर सांझा प्रयास करे,ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी नागरिक वंचित नहीं रहेगा। जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना में 20 रजिस्ट्रेशन, पीएम स्वनिधि योजना में 30 रजिस्ट्रेशन,आयुष्मान भारत योजना में 50 रजिस्ट्रेशन,पीएम विश्वकर्मा योजना में 50 व अन्य समस्त योजनाओं में सैकड़ो की संख्या में रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर पालिका पिंण्डवाड़ा द्वारा 50 से अधिक व्यक्तियो को प्रशस्ति-पत्र दिये गये।वही संकल्प यात्रा में लगे क्यूँआर द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये| प्रतियोगियों को टी शर्ट व टोपी दी गई।इस दौरान उपखंड अधिकारी रविप्रकाश,तहसील मोहनलाल,अधिशाषी अधिकारी योगेश आचार्य,पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाडा,पुर्व पालिकाध्यक्ष व अचलसिंह बालिया,पार्षद कैलाश रावल,पार्षद रतन जैन,पार्षद चंपत मेवाडा,पार्षद लतीफ खान,पार्षद संजय गर्ग,पार्षद नीलम बोराणा, पार्षद पुर्णिमा रावल,भाजपा महिला नगर अध्यक्ष सज्जन कंवर,पुर्व पार्षद रणछोड़ रावल,विकसित भारत केंप भाजपा नगर संजोयक शंकरलाल हिरागर,संहसंजोयक दिनेश प्रजापत,हितेश रावल,स्वाथ्य निरक्षक अनीरुद्व राजपुरोहित,किशन मारु,अर्जुन पुरोहित,करण सिंह,कमलेश भाटी व समाजसेवी सुरेश बोराणा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।