बाड़मेर ब्यूरो/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
बायतु/आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक में बसंती पंचमी के अवसर पर विद्या आरम्भ संस्कार के रूप में यज्ञ हवन करके नव प्रवेशित भैया बहिनों का पाटी पूजन कर मनाया गया।
प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने हवन में आहुति देकर कहा कि सनातन धर्म के अनुसार बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करनी चाहिए साथ ही छोटे बालको का विद्याप्रारम्भ संस्कार करवाना चाहिए।विद्या आरम्भ संस्कार भैया बहिनों का माल्यार्पण कर पाटी पूजन एवं ॐ लिखवाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ।यज्ञ में जोड़े सहित अभिभावक बैठे। विद्यार्थियों ने सूर्यनमस्कार में भी बढ़चढ़कर भाग लिया।इस दौरान जिला सचिव बलदेव व्यास, प्रभारी दीपाराम सहित समस्त स्टाफ व मातृ शक्ति उपस्थित रही।
Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप