Explore

Search

December 7, 2025 11:31 pm

Video: कुंए में गिरे नंदी का सफल रेस्क्यू: सरपंच और वन मित्र की तत्परता से बचा जानवर का जीवन

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रेनवाल माजी, 21 अक्टूबर 2025**: ग्राम पंचायत पहाड़ियां के पहाड़ियां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना तब टल गई, जब सार्वजनिक कुएं में गिरे एक नंदी को ग्रामीणों और सरपंच की टीम ने क्रेन व रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 60 फीट गहरे कुएं में गिरे नंदी की जान बचाने का यह ऑपरेशन गांव वालों के लिए राहत का सबब बन गया।

Video:-

घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है, जब कुएं का जाल टूटने से नंदी अचानक गहराई में समा गया। कुएं के पास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत ग्राम पंचायत के सरपंच रामअवतार शर्मा को सूचना दी। सरपंच शर्मा ने बिना वक्त गंवाए मौके पर पहुंचकर क्रेन बुलाई। इसके बाद वन मित्र किशन योगी ने साहस दिखाते हुए क्रेन की सहायता से कुएं में उतरकर रस्सियों का सहारा लिया और नंदी को धीरे-धीरे ऊपर खींचा।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नंदी को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया, जिसके बाद उसे स्वस्थ अवस्था में छोड़ दिया गया। नंदी के मालिक और ग्रामीणों ने सरपंच रामअवतार शर्मा तथा वन मित्र किशन योगी की तारीफ की और उनका हार्दिक आभार जताया। एक ग्रामीण ने कहा, “सरपंच जी की तत्परता और किशन भाई के साहस ने नंदी की जान बचाई। यह गांव के लिए गर्व की बात है।”

सरपंच शर्मा ने बताया कि ऐसे हादसों से बचने के लिए कुओं की मरम्मत और सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में पशु सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर