धौलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जिले के पार्वती नदी मे वही मैक्स गाड़ी रपट पार करते समय हुआ हादसा,4 लोग सवार थे गाड़ी मे, सवार 2 को सकुशल निकाला गया बाहर, 2 की तलाश जारी,सूचना पर मनिया सीओ राजेश शर्मा और मनिया थाना पुलिस पहुँची मौके पर, मनिया थाना इलाके के रांडोली रपट की घटना
आपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है तो वही छुटपुट नदी भी पानी से सराबोर है
इसी के चलते लगातार प्रशासन भी लोगों को चेतावनी दे रहा है कि जलभराव वाले नीचले इलालो पर न जाए ना ही सेल्फ फोटो ले लेकिन प्रशासन के बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों का जमावड़ा नदी तटों पर लगा हुआ है जिसके चलते ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है धौलपुर से सचिन शैडवाल की खास रिपोर्ट

Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप