Explore

Search

November 13, 2025 8:04 pm

Varanasi News: 5 साल में 51 लाख रुपये बढ़ी ‘पीएम मोदी’ की संपत्ति, न घर न गाड़ी; जान लीजिए- कमाई का जरिया….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 वाराणसी: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग में जमा कराए गए शपथ पत्र के जरिए पीएम मोदी की आय की जानकारी सामने आई है। नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में उन्‍होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्‍यौरा दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके पास कुल तीन करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति है। पिछले पांच साल में संपत्ति में करीब 51 लाख की बढ़ोतरी हुई है। 2019 में चल-अचल सम्‍पत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। वहीं, पीएम मोदी के सामने चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस-सपा गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय की कुल संपत्ति 2 करोड़ 65 लाख रुपये है। पिछले पांच सालों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संपत्ति में करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। 2019 में उनकी कुल संपत्ति करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये थी।

Char Dham Yatra: ठिठुरन के बीच सड़क पर रात गुजारने को मजबूर श्रद्धालु , ना खाना और ना ही पानी; गंगोत्री-यमुनोत्री में क्यों बिगड़े हालात?

पांच सालों में अपनी कमाई के बारे में भी पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कमाई का मुख्‍य स्रोत सरकार से मिला वेतन और बैंकों से मिला ब्‍याज है। पीएम मोदी के पास कृषि योग्‍य या आवासीय जमीन नहीं है। अपना रिहायशी मकान और गाड़ी भी नहीं है। उन्‍होंने न कोई लोन ले रखा है और न ही उन पर किसी का बकाया है। उनके खिलाफ एक भी आपराधिक मुकदमा भी नहीं है। बीते पांच साल में प्रधानमंत्री ने 84,40,870 रुपये का इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल किया। वर्ष 2023-24 में टीडीएस रिटर्न से 3,33,179 रुपये मिले।

पीएम मोदी के पास 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति

पीएम नरेंद्र मोदी मोदी की कुल चल सम्‍पति- तीन करोड़ दो लाख छह हजार 889 रुपये है। 2019 के हलफनामे के मुताबिक दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये थी। पीएम मोदी के पास नकद 52 हजार 920 रुपये हैं। वहीं, बैंक (सेविंग) में उनके खाता हैं। स्‍टेट बैंक गांधीनगर शाखा में 73,304 और वाराणसी शाखा में 7000 हजार रुपये जमा हैं। पीएम मोदी के पास एफडीआर में दो करोड़ 85 लाख,60 हजार 338 रुपये और एनएससी में 9 लाख 12 हजार 398 रुपये। वहीं, 2019 में एफडी में एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये थे।

अचल सम्‍पत्ति के मामले में पीएम मोदी के पास कुछ नहीं है। 2019 में पीएम मोदी के पास गांधीनगर (गुजरात) में प्‍लॉट था। इस प्‍लॉट को उन्‍होंने गत मार्च महीने में नादब्रह्म कला केंद्र की स्‍थापना के लिए दान दे दिया। इस कारण अब वह इस जमीन के मालिक नहीं रहे। पीएम मोदी के सोने की चार अंगूठी(वजन 45 ग्राम) है। इसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपये बताई गई है। पीएम मोदी 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी, 1978 में डीयू से बीए, 1983 में अहमदाबाद की गुजरात यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर