Varanasi Dev Diwali 2025: 6 बजे लेजर शो, गंगद्वार के सामने शिव धुन, फायर क्रैकर शो भी
चेतसिंह घाट पर 6:15 बजे से लेजर शो की शुरुआत होगी, जो हर एक घंटे के अंतराल पर तीन बार दोहराया जाएगा. रात 8 बजे काशी विश्वनाथ गंगद्वार के सामने शिव धुन की टीम के साथ फायर क्रैकर शो होगा. इस दौरान 15 मिनट तक ग्रीन आतिशबाजी से आसमान रोशन होगा. पूरी काशी इस अद्भुत दृश्य की साक्षी बनेगी, जब गंगा आरती, लेजर शो और आतिशबाजी मिलकर दिव्यता और भक्ति का अद्भुत संगम रचेंगे.
Varanasi Dev Diwali 2025: शहर की भी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी
देव दीपावली पर बुधवार को शहर में यातायात व्यवस्था के तहत बाहरी गाड़ियों के अलावा शहर की भी गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी. पार्किंग स्थल में ही गाड़ियां खड़ी होंगी. गोदौलिया-मैदागिन में नो व्हीकल जोन के तहत वीवीआईपी, मंत्रियों और न्यायाधीशों की गाड़ियां मैदागिन पार्किंग में खड़ी होंगी और वह गोल्फ कार्ट से श्री काशी विश्वनाथ धाम और घाटों की ओर जा सकेंगे.
Varanasi Dev Diwali 2025: लेजर और फायर शो से सजेगी काशी
वाराणसी में देव दिवाली के पावन अवसर पर आज घाटों पर भव्य महाआयोजन होने जा रहा है. दशाश्वमेध, अस्सी समेत प्रमुख घाटों पर शाम 6 से 7 बजे तक महाआरती का आयोजन होगा, जिसमें हजारों दीपों से गंगा तट जगमगाएगा.
देव दिवाली के मद्देनजर पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन
शहर में आने वाले सभी छोटे बड़े माल वाहकों पर आज पूरे दिन पाबंदी रहेगी. वाहन गाजीपुर,चंदौली,आजमगढ़, जौनपुर,सोनभद्र से शहर में नहीं आ पाएंगे.
देव दिवाली घूमने आए हैं काशी, तो इन जगहों पर कर सकतें है कार पार्किंग
वाराणसी में पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 18 पार्किंग स्थल तय किए हैं.
टाऊनहाल, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, जय नारायण इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज,गोदौलिया मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग,पीडीआर मॉल, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ,चौकाघाट आईटीआई कॉलेज,बेनियाबाग पार्किंग, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान,सामने घाट पुल के नीचे,आयुर्वेद कॉलेज सहित जजेज कंपाउंड में वाहन खड़ा कर सकेंगे.
देव दीपावली पर भीड़ को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का बड़ा ऐलान
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री संदीप चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्तसागर मंडी में आज दवा की सभी थोक दुकानें बंद रहेंगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी देव दिवाली महोत्सव में होंगे शामिल
वाराणसी के देव दिवाली महोत्सव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे और नमो घाट पर जलाएंगे देव दिवाली का पहला दीप.
कब शुरू होगा दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम
दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम शाम 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 5 बजकर 45 मिनट तक सभी घाटों पर एक साथ दीप जल उठेंगे. पूरा बनारस सुनहरी रोशनी में जगमगा उठेगा, तो वहीं गंगा आरती की मधुर ध्वनि वातावरण को पवित्र बना देगी.
घाटों पर हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर लगी है और स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. दोपहर बाद से घाटों पर दीपों की सजावट और आरती की तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाएंगी. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस दिव्य उत्सव का आनंद ले सकें.






