Explore

Search

January 15, 2026 10:50 pm

180 की स्पीड से दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, रूट-किराया सबकुछ तय, जानें खासियत

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नए साल का तोहफा: देश को मिली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, PM मोदी जल्द दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली, 1 जनवरी 2026: मोदी सरकार ने नए साल के पहले दिन देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द ही शुरू हो रही है। यह ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जनवरी महीने के दूसरे पखवाड़े में इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

ट्रेन का परीक्षण और सर्टिफिकेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। यह पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन है, जो लंबी दूरी की रात की यात्राओं के लिए डिजाइन की गई है। स्वदेशी तकनीक से निर्मित यह ट्रेन यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का नया अनुभव देगी।

रूट और स्टॉपेज

  • रूट: गुवाहाटी (कामाख्या) से कोलकाता (हावड़ा) तक।
  • प्रमुख स्टॉपेज: बंडेल, कटिहार, मालदा, न्यू फरक्का, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगाईगांव आदि।
  • यह ट्रेन शाम को रवाना होगी, ताकि रात भर का सफर आरामदायक हो।

किराया

रेल मंत्री ने किराया मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किया है। गुवाहाटी-हावड़ा के एक तरफ के सफर का अनुमानित किराया:

  • थर्ड एसी (3AC): करीब ₹2,300 (भोजन सहित)
  • सेकंड एसी (2AC): करीब ₹3,000
  • फर्स्ट एसी (1AC): करीब ₹3,600

यह किराया हवाई यात्रा से काफी कम है, जहां इसी रूट पर टिकट ₹6,000 से ₹8,000 तक होता है। कोई डायनामिक प्राइसिंग नहीं होगी।

सुविधाएं और खासियतें

  • कोच संरचना: कुल 16 कोच – 11 थर्ड एसी, 4 सेकंड एसी और 1 फर्स्ट एसी। कुल क्षमता: 823 यात्री।
  • स्पीड: अधिकतम 180 किमी/घंटा (ट्रायल में सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया)।
  • आराम: बेहतर सस्पेंशन सिस्टम, कम शोर, मुलायम बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, मॉडर्न वॉशरूम।
  • सुरक्षा: एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स और कवच सिस्टम।
  • भोजन: असम से चलने पर असमी व्यंजन, कोलकाता से चलने पर बंगाली व्यंजन परोसे जाएंगे।

रेल मंत्री ने कहा कि अगले 6 महीनों में 8 और ट्रेनें आएंगी, साल के अंत तक कुल 12 हो जाएंगी। यह आत्मनिर्भर भारत की मिसाल है और लंबी दूरी की यात्रा को बदल देगी।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर