जम्मू के रियासी में रविवार को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों में चार राजस्थान के रहने वाले हैं. आतंकी हमले के शिकार हुए ये लोग जयपुर के चौमूं के रहने वाले थे. ये पांच लोग साथ में धार्मिक यात्रा पर गए थे. आतंकी हमले में इनमें से चार की मौत हो गई. इनमें दो साल का एक मासूम बच्चा भी शामिल है. हमले में राजस्थान के लोगों के मारे जाने की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने जम्मू कश्मीर और गृह मंत्रालय से संपर्क साधा है.
जानकारी के अनुसार आतंकी हमले में मारे गए चौमूं के लोगों में ममता सैनी, पूजा सैनी, राजेन्द्र प्रसाद पांडे और दो साल का मासूम टीटू सैनी शामिल है. इनके साथ एक और अन्य व्यक्ति भी था. वह सुरक्षित बताया जा रहा है. हमले राजस्थान के लोगों की मौत की सूचना की पुष्टि होने के बाद सीएमओ हरकत में आ गया. उसने तत्काल जम्मू कश्मीर और गृह मंत्रालय से संपर्क साधा है. सीएमओ इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं.
Sex Benefits: जानिए सेक्स करने के फायदे और ना करने के नुकसान…..
चौमूं कस्बे में पसरा मातम
आतंकी हमले में चौमूं के चार लोगों की मौत की सूचना के बाद कस्बे में मातम पसर गया है. आतंकी हमले मारे गए लोगों के साथ गए एक व्यक्ति से संपर्क हुआ बताया जा रहा है. इस बीच आतंकी हमले में मारे गए लोगों के घरों पर उनके रिश्तेदारों और परिचित पहुंचने लग गए हैं. हमले में मौत का शिकार हुए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
कल रियासी इलाके में हुआ था आतंकी हमलाधार्मिक यात्रा
यह आतंकी घटना जम्मू एंड कश्मीर के रियासी इलाके में रविवार को हुई थी. आतंकी हमले के शिकार हुए लोग शिवखोड़ी मंदिर में दर्शन करने के बाद बस में सवार होकर माता वैष्णो देवी के लिए कटरा जा रहे थे. उसी दौरान बस जैसे ही रियासी के जंगल के इलाके से गुजरी तो वहां घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने बस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इसके कारण चालक घबरा गया और बस बेकाबू होकर खाई में जा गिरी. बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार बताए रहे हैं. इनमें से अब तक नौ श्रद्धालुओं की मौत गई.