Explore

Search

October 16, 2025 12:23 pm

वैभव सूर्यवंशी के साथ खेलेगा बिहार का एक और लाल…..’भारतीय टीम में किसान के बेटे का सेलेक्शन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया था. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे. जूनियर क्रिकेट समिति ने आयुष म्हात्रे को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जबकि विहान मल्होत्रा उपकप्तान होंगे.

इनके अलावा 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. खास बात ये है कि इस बार वैभव सूर्यवंशी के साथ एक और बिहार का लाल खेलता हुआ नजर आएगा, जिसका नाम है किशन कुमार.

मानसून में भी बाल नहीं होंगे चिपचिपे……’घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल हेयर मिस्ट……

किशन कुमार को अंडर-19 टीम में मिला पहला मौका

बिहार के भागलपुर जिले के छोटे से गांव नंदलालपुर के किशन कुमार ने अपने जुनून और मेहनत से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज किशन का चयन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है, जो 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

कहलगांव प्रखंड के नंदलालपुर पंचायत के जगन्नाथपुर गांव में जन्मे किशन के पिता सुशील सिंह एक किसान हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण किशन को क्रिकेट के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. गांव में खेलने के लिए कोई मैदान नहीं था, जिसके चलते किशन गलियों में क्रिकेट खेला करते थे. कभी-कभी वे 6 किलोमीटर दूर एनटीपीसी के मैदान में प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे.

परिवार की आर्थिक तंगी के आगे भी नहीं मानी हार

परिवार की आर्थिक तंगी के बावजूद किशन के जुनून को देखते हुए उनके माता-पिता ने उन्हें इलाहाबाद में अपनी बुआ किरण सिंह के पास भेज दिया. वहां किशन ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट पर ध्यान देना शुरू किया. किशन की प्रतिभा को निखारने में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा की अकादमी ने अहम भूमिका निभाई. इलाहाबाद से आशीष नेहरा की क्रिकेट अकादमी में दाखिला लेने के बाद किशन ने अपनी गेंदबाजी को और धार दी. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम तक पहुंचा दिया है.

किशन कुमार के साथ इस टीम में समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं. वैभव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में फैंस इस बात को लेकर बेताब हैं कि यह बिहारी जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों और बल्लेबाजों के सामने एक-साथ कैसा प्रदर्शन करेगी. इस दौरे पर वैभव अपनी बल्लेबाजी से कंगारुओं को परेशान करेंगे, वहीं किशन अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम के विकेट चटकाने की कोशिश करेंगे.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर