विश्व मानव रूहानी केंद्र ने 2000 राशन किट प्रशासन को सौंपी

देहरादून। कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर जारी लॉक डाउन के दौरान विश्व रूहानी केंद्र, कारगी ग्रांट ने असहाय एवं जरूरतमंदों को दिये जाने वाले राशन की 2000 किटें जिला प्रशासन को प्रदान कीं।
रूहानी केंद्र के प्रवक्ता ने बताया कि विश्व मानव रुहानी केन्द्र एक लाभ-निरपेक्ष, परोपकारी एवं आध्यात्मिक संस्था है, जो जाति, धर्म, रंग तथा वर्ण के भेदभाव के बिना कार्य करती है। यह संस्था संत बलजीत सिंह द्वारा सिखाए गए नैतिक जीवन, अध्यात्मिकता और ध्यान-अभ्यास पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करती है। यह संस्था समस्त सृष्टि के लिए सम्मान और प्रेम सहित समाज-सेवी कार्यों के माध्यम से मानवता की सेवा में समर्पित है।
उन्होंने बताया कि 7 से 14 अप्रैल 2020 के दौरान विश्व मानव रूहानी केन्द्र (शाखा कारगी ग्रांट, देहरादून) द्वारा लॉक डाउन में जिला दण्डाधिकारी के अनुरोध पर नोडल अधिकारी (आपदा प्रबंधन, देहरादून) को राशन की 2000 किट प्रदान की गई, जो जरूरतमंदों को निःशुल्क वितरित करने हेतु सौंपी गईं।
ताकि इस महामारी से प्रभावित जरूरतमंदों को समय पर राहत दी जा सके। उन्होंने कहा कि विश्व मानव रूहानी केन्द्र समाज सेवा के ऐसे जनकल्याण कार्यों में प्रशासन को आगे भी लगातार सहयोग जारी रखेगा।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना वायरस: शाहरुख खान ने महाराष्ट्र हेल्थ वर्कर्स को उपलब्ध कराई 25 हजार PPE किट
यह खबर भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र में मिले 128 नए मामले, संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 2452