Explore

Search

October 16, 2025 2:15 am

Uttar Pradesh News: उन्होंने भीड़ पर जहरीला स्प्रे छिड़का…….’उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान हाफ पैंट पहने हुए करीब 15-20 लोग आए थे……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Hathras Stampede : यूपी के हाथरस सत्संग में मची भगदड़ को लेकर भोले बाबा उर्फ सूरजपाल सिंह के वकील एपी सिंह ने रविवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान हाफ पैंट पहने हुए करीब 15-20 लोग आए थे। उन्होंने भीड़ पर जहरीला स्प्रे छिड़का, जिससे वहां मौजूद लोगों का दम घुटने लगा और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बता दें कि घटना के बाद से हाथरस में सत्संग करने वाला भोले बाबा 2 जुलाई से लापता है।

चेहरे ढंके हुए संदिग्ध सत्संग में मौजूद थे: वकील

भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने कहा है कि 2 जुलाई को हुए सत्संग में कम से कम 15-20 लोग मौजूद थे, जिनके चेहरे ढंके हुए थे। इस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। यह भगदड़ एक साजिश थी और कोई दुर्घटना नहीं। उन्होंने दावा किया कि 15-20 लोगों ने भीड़ में जहरीला स्प्रे छिड़क दिया था।

हम सबूत पेश करेंगे: भोले बाबा के वकील 

एपी सिंह ने बताया कि गवाहों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि कुछ लोग जहरीला पदार्थ लेकर आए थे, जिसे उन्होंने भीड़ में खोला। मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है। कई लोगों की मौत दम घुटने से हुई है न कि चोटों से।
भगदड़ वाली जगह पर वाहन पार्क किए गए थे ताकि लोग वहां से भाग न सकें। हमारे पास सबूत हैं और हम उन्हें पेश करेंगे। यह पहली बार है जब मैं इस बारे में बोल रहा हूं। एपी सिंह ने पुलिस से घटना के सीसीटीवी फुटेज को जब्त करने की अपील की, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके।

Business ideas for women: जानिए टॉप 10 बिजनेस आइडिया…….!

भगदड़ मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी

  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाथरस भगदड़ मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं और तीन बुजुर्ग शामिल हैं। इनमें से कई सेवादारों (स्वयंसेवकों) को आरोपी बनाया गया है, जिनमें मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर भी शामिल हैं।
  • पुलिस के अनुसार, मधुकर नारायण साकार हरि के कार्यक्रमों के लिए धन जुटाने का काम करते थे और उन्होंने दान जुटाया था। हालांकि, एपी सिंह जो मधुकर का भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ने दावा किया कि मधुकर दिल्ली में इलाज के लिए आए थे और खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर किया।एफआईआर में सूरज पाल आरोपी नहीं है, वह 2 जुलाई की घटना के बाद से लापता हैं।
Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर