Explore

Search

October 16, 2025 9:30 pm

यूजर्स नहीं भेज पा रहे मैसेज……..’व्हाट्सएप हुआ डाउन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

WhatsApp Down: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के दुनियाभर में करोड़ो युजर्स है। ऑफिस के काम से लेकर पर्सनल चैट तक आज के समय में लोगों का हर एक काम व्हाट्सएप से ही होता है। इसके अचानक से डाउन हो जाने पर यूजर्स को काफी परेशानी होती है। हाल ही में यूके में व्हाट्सएप डाउन हो गया है, जिससे इसके यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में समस्या हो रही है।

यूके में व्हाट्सएप हुआ डाउन
व्हाट्सएप का इसका डाउन होना यूजर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को कम से कम 62,000 यूजर्स का व्हाट्सएप बंद हो गया। व्हाट्सएप के साथ फेसबुक मैसेंजर, फेसबुक और टिकटॉक भी प्रभावित हुए। कम से कम 1,800 फेसबुक मैसेंजर यूजर्स भी इससे प्रभावित हुए। वेबसाइट ने व्हाट्सएप में बड़ी संख्या में स्पाइक्स दिखाए, जहां लोगों ने आउटेज की जानकारी दी।
लंदन सबसे ज्यादा प्रभावित
UK कई अन्य इलाकों में भी परेशानी हो रही है। व्हाट्सएप के डाउन होने से सबसे ज्यादा लंदन के यूजर्स प्रभावित हुए है। मैनचेस्टर और ग्लासगो जैसे शहरों में भी बड़ी समस्याएं आई हैं। डाउनडिटेक्टर साइट पर कई यूजर्स ने बिजली सप्लाई में समस्या होने की शिकायत की है। साइट के मुताबिक, आज दोपहर 3:12 बजे के बाद समस्याओं की रिपोर्ट में अचानक बढ़ोतरी देखी गई।

इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….

इससे पहले भी हो चुका है डाउन

यह पहली बार नहीं है जब व्हाट्सएप और फेसबुक को बड़ी आउटेज समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल दिसंबर में मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने पर 100,000 से ज्यादा शिकायतें की गई थी। मेटा के प्रवक्ता ने उस समय द मिरर से कहा, “हमें पता चला है कि एक तकनीकी समस्या की वजह से कुछ यूजर्स को हमारे ऐप्स तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं और किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं।”

इससे पहले अक्टूबर 2021 में मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक, मैसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के छह घंटे तक बंद रहने के बाद माफी मांगी थी।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर