Explore

Search

April 1, 2025 5:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गुलाब के फूल का ऐसे करें उपयोग……’गर्मियों में स्किन रहेगी ग्लोइंग और फ्रेश……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गुलाब का फूल कई तरह से फायदेमंद होता है. आप इसका उपयोग कई तरह से कर सकते हैं. कई लोग इसका शरबत, गुलकंद या खाने की कई तरह की चीजों को बनाने के लिए करते हैं. वहीं स्किन केयर के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है. रोज वाटर या फिर इसे बनी क्रीम और कई चीजें स्किन के लिए भी फायदेमंद होती हैं.

गर्मियों में स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखने में भी गुलाब का फूल बहुत फायदेमंद हो सकता है. गुलाब के फूलों और गुलाब जल में ऐसे कई गुण होते हैं जो आपकी स्किन को नमी, सुकून और ताजगी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप किस तरह के गुलाब के फूल का उपयोग कर सकते हैं.

कहा- आप राजस्थान की…..’IIFA में बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड नहीं मिलने पर भड़के सोनू निगम……

गुलाब जल

गुलाब जल त्वचा के लिए एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है. यह त्वचा को ठंडक और नमी देता है, जिससे गर्मियों में स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग रहती है. आप दिन में दो से तीन बार गुलाब जल का उपयोग टोनर की तरह कर सकते हैं. गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा में रैशेज और जलन को शांत करने में भी मदद कर सकते हैं.

फेस पैक

गुलाब की पंखुड़ियों को पानी से साफ कर, इसे पानी में 3 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दें. इसके बाद इस पीस लें और इसमें 2 चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाए रखने के बाद पानी से चेहरे को धो लें. इसका उपयोग हफ्ते में दो बार करा जा सकता है. इससे स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

स्क्रब

इसका स्क्रब भी बनाया जा सकता है. इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को धो लें. इसमें 4 चम्मच बेस और जरूरत के मुताबिक दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर मलें और 3 से 4 मिनट के बाद पानी से साफ कर लें. आप चाहें तो इस फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं. इससे डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.

गुलाब का तेल

गुलाब का तेल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.यह त्वचा को मॉइस्चराइज करने और नमी बनाए रखने में मदद करता है.साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है.इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें, इससे त्वचा पर ग्लो आएगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर