Explore

Search

January 17, 2026 7:59 am

यूपी की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी होगी, कट सकते हैं तीन करोड़ लोगों के नाम, घर बैठे ऐसे चेक कर सकेंगे अपना नाम

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूपी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज जारी: करीब 2.89 करोड़ नाम हटाए जा सकते हैं, घर बैठे ऐसे चेक करें अपना नाम

लखनऊ, 6 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जा रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक आंकड़े साझा करेंगे। अनुमान के मुताबिक, पहले की सूची में दर्ज 15.44 करोड़ मतदाताओं में से करीब 2.89 करोड़ नाम हटाए जा सकते हैं, जिससे ड्राफ्ट लिस्ट में लगभग 12.55 करोड़ मतदाता ही शामिल होंगे।

क्यों हटाए जा रहे हैं नाम?

  • मुख्य कारण: मृत्यु (लगभग 46 लाख), स्थायी स्थानांतरण (1.26 करोड़), डुप्लिकेट एंट्री (23-24 लाख), लंबे समय से अनुपस्थित या पता न मिलना (83-84 लाख) और अन्य।
  • यह प्रक्रिया मतदाता सूची को साफ-सुथरा और सटीक बनाने के लिए की जा रही है। शहरी इलाकों जैसे लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज और कानपुर में सबसे ज्यादा नाम कटे हैं।
  • करीब 1 करोड़ मतदाताओं की मैपिंग अभी पूरी नहीं हुई है, उन्हें नोटिस भेजकर दस्तावेज मांगे जाएंगे।

नाम कटने पर क्या करें?

  • ड्राफ्ट लिस्ट में नाम न होने पर घबराएं नहीं। 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं।
  • फॉर्म 6 भरकर नाम जोड़वाएं या बहाली के लिए आवेदन करें।
  • अनट्रेसेबल मतदाताओं को 2003 की SIR लिस्ट में नाम या निर्धारित दस्तावेज (जैसे आधार, पासपोर्ट आदि) दिखाने होंगे।
  • आपत्तियां निस्तारित होने के बाद अंतिम सूची 6 मार्च 2026 को जारी होगी।

घर बैठे अपना नाम कैसे चेक करें?

  1. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं।
  2. ‘Special Intensive Revision (SIR) – 2026’ सेक्शन चुनें।
  3. उत्तर प्रदेश चुनकर अपना नाम, EPIC नंबर, विधानसभा क्षेत्र या अन्य डिटेल्स भरें।
  4. सर्च करें – नाम मिलेगा तो डिटेल्स दिखेंगी, PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. वैकल्पिक: CEO उत्तर प्रदेश की साइट ceouttarpradesh.nic.in या Voters Helpline ऐप का इस्तेमाल करें।
  6. ऑफलाइन: अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) या पोलिंग स्टेशन पर जाकर लिस्ट देखें।
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर