देश में एक समय लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से काफी डरा करते थे। वहीं, यूपीआई आने के बाद देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति देखने को मिली है। आज के समय में रोजाना बड़े पैमाने पर डिजिटल ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिए हो रहा है। वर्तमान में बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से लेकर छोटे दुकानदार भी यूपीआई नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को काफी आसान बनाया है। इसी वजह से यूपीआई भारत में सफल साबित हुआ है।
भारत में यूपीआई की सफलता को देखने के बाद कई दूसरे देश भी यूपीआई की तरह ही पेमेंट नेटवर्क अपनाने की योजना बना रहे हैं। यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। आज के समय में देश में करोड़ों लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, क्या आपको यूपीआई के कुछ खास फीचर्स के बारे में पता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं.
Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!