Explore

Search

November 13, 2025 9:56 am

UPI: तो जरूर जान लें इन शानदार फीचर्स के बारे में…….’यूपीआई का करते हैं इस्तेमाल…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश में एक समय लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से काफी डरा करते थे। वहीं, यूपीआई आने के बाद देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति देखने को मिली है। आज के समय में रोजाना बड़े पैमाने पर डिजिटल ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिए हो रहा है। वर्तमान में बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से लेकर छोटे दुकानदार भी यूपीआई नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। यूपीआई ने डिजिटल पेमेंट को काफी आसान बनाया है। इसी वजह से यूपीआई भारत में सफल साबित हुआ है।

भारत में यूपीआई की सफलता को देखने के बाद कई दूसरे देश भी यूपीआई की तरह ही पेमेंट नेटवर्क अपनाने की योजना बना रहे हैं। यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। आज के समय में देश में करोड़ों लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, क्या आपको यूपीआई के कुछ खास फीचर्स के बारे में पता है? अगर नहीं, तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं.

Ayurvedic Diet For Winter: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए अपनाएं ये 7 आयुर्वेदिक टिप्स!

 

यूपीआई लाइट
अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यूपीआई लाइट के बारे में पता होना चाहिए। आप यूपीआई लाइट की मदद से बिना पासवर्ड दर्ज किए पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई लाइट की मदद से आप 1 हजार रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई लाइट ऑफलाइन मोड पर भी काम करता है।
रियल टाइम मनी ट्रांसफर
यूपीआई पेमेंट की सबसे खास बात यह है कि इसकी मदद से आप 24/7 रियल टाइम मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। आप जिस समय संबंधित व्यक्ति के खाते में पैसे भेजते हैं, उसी समय उसके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। यह दिन-प्रतिदिन की लेनदेन या इमरजेंसी के समय काफी फायदेमंद है।
सुरक्षित लेनदेन
यूपीआई की मदद से सुरक्षित लेनदेन किया जा सकता है। यह टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करता है। यूपीआई मोबाइल पिन को वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के साथ जोड़ता है। इस कारण आपको आईएफएससी कोड जैसी जरूरी जानकारी साझा करने की जरूरत नहीं होती है।
DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर