Explore

Search

December 21, 2024 8:27 pm

लेटेस्ट न्यूज़

UP News Today Live Update: लखनऊ के डॉक्टर से 48 लाख……’सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर को देंगे अरबों की सौगात…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लखनऊ. विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेहरबान हैं. पहले अयोध्या के मिल्कीपुर, फिर अम्बेडकरनगर के कटेहरी, मुजफ्फरनगर और बुधवार को अलीगढ़ के बाद अब मुख्यमंत्री गुरुवार को कानपुर पहुंच रहे हैं. वे यहां 725 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पांच हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे. दरअसल, कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं और मुख्यमंत्री ने खुद जीत की कमान संभाल रखी है. उधर राजधानी लखनऊ में एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 48 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. अलीगंज निवासी फिजिशियन डॉक्टर अशोक सोलंकी से ठगी हुई है.

20 अगस्त को ठग ने फ़ेडेक्स कूरियर सर्विस मुंबई का कर्मचारी बताकर डॉक्टर को कॉल किया था. ईरान से डॉक्टर सोलंकी के नाम पर आए पार्सल के बारे में बात की. पार्सल में जाली पासपोर्ट, लैपटॉप, पेन ड्राइव और मादक पदार्थ होने की बात कही. ठग ने बताया इस मामले कि मुंबई क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज है. ठग ने मुंबई के डीसीपी बने दूसरे ठग से डॉक्टर सोलंकी की बात कराई. डीसीपी बने ठग ने डॉक्टर सोलंकी को स्काइप कॉल पर लिया. बैंक खाते से करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन की बात कह कर डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट किया. डॉक्टर के खातों की रकम चेक करने के लिए आरबीआई का खाता बताकर एक खाते में रकम ट्रांसफर कराई. चेकिंग के बाद एक घंटे में रकम वापस ट्रांसफर करने का झांसा दिया. आरबीआई का खाता जानकर डॉक्टर सोलंकी ने 48 लाख रुपए उस खाते में ट्रांसफर कर दिए. अब इस मामले में लखनऊ साइबर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, कई दबे

अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद दो मंजिला मकान भरभराकर ढह गई. मलबे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. आग में गंभीर रूप से झुलसे दो युवकों को जिला अस्पताल किया गया रेफर. CO बीघापुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बारा सगवर थाना क्षेत्र के करनइपुर गांव का मामला.

आमिर खान के सामने बिफरीं एक्ट्रेस…….’सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद PTSD, डिप्रेशन में थीं रिया चक्रवर्ती…

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान को नहीं मिली जमानत

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मोईद खान को नहीं मिली जमानत. विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम ने मोईद खान की जमानत अर्जी किया खारिज. जमानत के लिए अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा मोईद खान. 29 जुलाई को थाना पूराकलंदर में दर्ज हुआ था सपा नेता मोईद खान के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा. बहुचर्चित मामले में बेकरी और शॉपिंग कंपलेक्स पर चल चुका है बुलडोजर. प्रॉपर्टी की अभी भी हो रही जांच. मोईद खान के परिजन बुलडोजर कार्रवाई पर स्टे के लिए हाईकोर्ट का खटखटा चुके हैं दरवाजा. अभी तक मोईद खान के परिजन को नहीं मिला है स्टे. मोइद खान के डीएनए रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट में होगी दाखिल.

बहराइच में पकड़ा गया एक आदमखोर भेड़िया

आदमखोर के सर्च ऑपरेशन में एक भेड़िये के पकड़े जाने की सूचना. वन विभाग के जाल में फंसा भेड़िया. सूत्रों के मुताबिक महसी के सिसैया के कछार में पकड़े जाने की ख़बर. वन विभाग ने लोगों को मौके पर आने से रोका.

महिला आईआरएस अफसर को धमकाने में डॉक्टर गिरफ्तार

महिला आईआरएस अफसर को धमकाने में डॉक्टर गिरफ्तार. लखनऊ में तैनात महिला आईआरएस को लैंड लाईन से कॉल कर धमकाया. सुप्रीम कोर्ट से जारी वारंट पर जेल जाने की धमकी दी. 18 अगस्त को गोमतीनगर के होटल रेनेसा के लैंड लाईन नंबर कॉल कर धमकाया. होटल की सीसी टीवी फुटेज से हुई पुष्टि. शाहजहांपुर निवासी डेंटल डॉक्टर रचित मेहरोत्रा गिरफ्तार. महिला आईआरएस के मुकदमा न लिखाने के चलते, शांतिभंग में भेजा गया जेल. धमकी देने की वजह अब तक साफ़ नहीं. महिला अफ़सर और डेंटिस्ट की आपस में कोई जान पहचान भी नहीं है. आरोपी के मोबाइल के डाटा को खंगाल रही है पुलिस.

सपा नेता ने अखिलेश यादव के निजी सचिव पर लगाए गंभीर आरोप

सपा नेता राम लोटन निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम पर लगाए गंभीर आरोप. ट्वीट के माध्यम से प्रधानमंत्री और सीएम की प्रशंसा करते हुए कही बात. राहुल गांधी से भी ऑनलाइन बात हो सकती है लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से नहीं. 2 महीने से समय मांग रहा हूं, मुलाकात नहीं हो रही है.

मैनपुरी में मकान गिरने से तीन महिलाओं की मौत

मैनपुरी जिले के थाना बिछवा के ग्राम बहरामपुर में मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया. मकान के मलबे में दबकर तीन महिलाओं कीमौत हो गई. दबे लोगों को निकालने के लिए ग्रामीण और पुलिस जुटी है. ग्राम बहरामपुर मे कौशलेन्द्र उर्फ पन्नालाल पुत्र पुरषोत्तम का मकान गिर गया.

मृतकों के नाम

1.नीलम पत्नी सुनील उम्र करीब 40 वर्ष
2.प्रीती पत्नी संजीव उम्र करीब 37 वर्ष
3.अनुपम पत्नी रजनीश उम्र करीब 32 वर्ष की मृत्यु हो गयी है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर