auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 6:04 am

UP News: अजब-गजब ! हमीरपुर में शादी के एक दिन पहले ही दूल्हा बारात लेकर लड़की के घर जा पहुंचा, वजह जान हंसी आएगी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. दूल्हा बारात लेकर अगले दिन आने वाला था. मगर अचानक शादी से एक दिन पहले ही दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गया. शादी से एक दिन पहले ही दूल्हा समेत बारात को देखकर लड़की वाले सन्न रह गए.

शादी की तैयारियां पूरी थी नहीं और बारात एक दिन पहले ही आ चुकी थी. लड़की वालों को समझ ही नहीं आया कि आखिर एक दिन पहले ही दूल्हे राजा बारात लेकर कैसे आ गए? फिर पूरा मामला जानकर सभी ने अपना सिर पकड़ लिया और किसी तरह से कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.

Govt approved plots in Jaipur @7000/- per sq yard call 9314188188
जानिए ये अजीब मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के सिकरोढ़ी गांव निवासी मृतक रामफल अनुरागी की पुत्री रेखा की सदर कोतवाली के पारा पुरवा गांव के बेटाराम के साथ तय हुई थी. शादी की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी. मगर गलती से शादी के कार्ड में तारीख 26 फरवरी छप गई.

बेटाराम की भाभी कौशिल्या ने बताया, कार्ड छपाई में 27 की जगह 26 फरवरी की तारीख छप गई. परिवार में कोई ज्यादा पढा लिखा नहीं था, ऐसे में तारीख पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और कार्ड बांट दिए गए. ऐसे में शादी से एक दिन पहले ही रिश्तेदार घर आना शुरू हो गए.

Train Accident: जामताड़ा में बड़ा रेल हादसा, आग लगने की सूचना पर 12 लोगों की मरने की फैली अफवाह

एक दिन पहले ही दूल्हा बारात लेकर पहुंचा

बता दें कि इसी चक्कर में 27 की जगह 26 तारीख को ही अपने रिश्तेदारों और परिजनों के साथ बारात लेकर पहुंच गया. दुल्हन के गांव आने के बाद सभी को पता चला कि शादी तो 27 फरवरी की है. दूसरी तरफ एक दिन पहले बारात देखकर लड़की वाले भी घबरा गए.

दरअसल शादी की तैयारियां पूरी नहीं थी. ऐसे में वह बारात देखकर परेशान हो गए. बताया जा रहा है कि लड़की वालों की परेशानी को देखते हुए सभी गांव वालों ने उनकी मदद की और बारातियों का स्वागत मिलकर किया गया.

रातों-रात की गई तैयारियां

इस पूरे मामले पर गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया, रेखा के पिता की मौत हो चुकी है. बारात एक दिन पहले आई तो सारा कार्यक्रम बिगड़ने लगा, लेकिन गांव के सभी लोगों ने मिलकर मदद की. रातों-रात बारात के स्वागत-सत्कार की तैयारियां की गई. हलवाई लगाकर भोजन तैयार कराया गया. इसके बाद शादी की तैयारियां आयोजित की गई.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login