Explore

Search

January 28, 2026 12:35 pm

UP Murder News: मेरे बेटे के सिर में गोली मार दी…’ हत्याकांड बताते हुए फफक पड़े फरीद

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद (Malihabad Lucknow) में शुक्रवार की शाम ट्रिपल मर्डर (triple murder) से पूरा इलाका दहल गया. महिला समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस अब मुख्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज मलिहाबाद का हिस्ट्रीशीटर रहा है.

बता दें कि ये सनसनीखेज वारदात मलिहाबाद के रहमतनगर में शुक्रवार की शाम हुई. यहां पुराने जमीनी विवाद में लेखपाल के द्वारा की गई पैमाइश की कार्रवाई से 70 साल का लल्लन उर्फ सिराज नाराज था. इसी वजह से पुराने हिस्ट्रीशीटर लल्लन और उसके बेटे फराज ने घर में घुसकर फरहीन, बेटे हम्जला और देवर ताज की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि लेखपाल ने पुराने जमीन के विवाद में एसडीएम कोर्ट से केस खारिज होने के बाद फरीद और लल्लन को नोटिस दिया था और जमीन की पैमाइश के लिए बुलाया था. जिस जमीन की पैमाइश होनी थी, उसका मालिक लंदन में रहता है. उस जमीन के बगल में फरीद की जमीन है.

हत्याकांड का मुख्य आरोपी लल्लन खान लंदन में रह रहे रिश्तेदार की जमीन पर कब्जा करना चाहता है. इसी पुराने विवाद को लेकर जमीन की पैमाइश होनी थी, लेकिन मौके पर झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद लल्लन खान अपने बेटे के साथ राइफल लेकर फरीद के घर पहुंच गया. वह घर में घुसा तो फरीद की पत्नी फरहीन और उसके देवर ताज के साथ कहासुनी हो गई.

इस पर 70 साल के लल्लन खान ने राइफल निकालकर ताज को गोली मार दी. ताज के पास ही फरहीन का बेटा 16 साल का हम्जला नजर आया तो उसके सिर पर गोली दाग दी, और उसके बाद फरहीन को भी गोली मार दी.

इस पूरी घटना को लेकर फरीद का कहना है कि लल्लन उर्फ सिराज पुराना हिस्ट्रीशीटर है, वह दबंग है. पुलिस पहले भी उसके घर से अवैध असलहे बरामद कर चुकी है. रिश्ते में चाचा होने की वजह से अंदाजा नहीं लगा पाए कि लल्लन और फराज अपनी ही चचेरी बहन और भाई को गोली मार देंगे.

फिलहाल पुलिस ने इस मामले में फरीद की तहरीर पर लल्लन उर्फ सिराज, उसके बेटे फराज के साथ-साथ बाइक से आए फुरकान और अशर्फी पर एफआईआर दर्ज कर ली है. लल्लन के ड्राइवर अशर्फी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं.

 

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर