Explore

Search

November 13, 2025 3:09 pm

यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने बांधे परिण्डे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

 जयपुर, यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने बांधे परिण्डे , ह्यूमन राइट्स काउंसिल भारत सवाई माधोपुर ने संगठन की और से भीष्ण गर्मी मे बेजुबान पक्षियों के लिए शीतल जल मुहैया कराने के लिए ,चलाए जा रहे  परिण्डे अभियान को जारी रखते हुए, विज्ञान नगर रणथंभौर रोड सवाई माधोपुर मे तपती गर्मी मे बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गये ,आम जन से आवाहन किया गया कि इस भीषण गर्मी मे पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की अपने घर एव छत पर जितना बन सके उतना दाना डालने की कृपा करे, इस अवसर पर सरपंच प्रहलाद बैरवा रामसहाय सिसोदिया मनफूल योगी रामभरोस रामस्वरूप बैरवा दिलीप कुमार मनमोहन उपस्थित रहे और परिण्डो मे पानी नियमित रूप से भरने की जिम्मेदारी मनफूल एवं दिलीप को दी गई|

Bharat Lal Prajapat
Author: Bharat Lal Prajapat

Reporter Malviya Nagar Jaipur

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर