जयपुर, पक्षियों के लिए जयपुर में अभय पार्क झालाना परिसर व अन्य स्थानों पर लगाए सैकड़ों परिंडे यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा संचालित परिंडा लगाओ महाअभियान के अंतर्गत डॉ. बांकोलिया के पिताजी स्वर्गीय बी.एम.बाकोलिया (आईजीपीआरएस) पिताजी के जन्मदिन पर मुख्य अतिथि समाजसेवी गीता देवी पूर्व पार्षद द्वारा महा परिंडा अभियान व पौधारोपण का शुभारंभ किया गया, यूएचआरसी टीम द्वारा झालाना जयपुर में परिंडा लगाओ महाअभियान व पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत, व अध्यक्षता डॉ तरूण बांकोलिया राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल व महिला अध्यक्ष डॉ.अरूणा शर्मा की रही कार्यक्रम में संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.तरुण बाकोलिया ने कहा, कि सुबह आंख खुलने के साथ ही घरों के आस पास गौरैया मैना और अन्य पक्षियों की चहक सभी के मन को मोह लेती है,
घरों के बाहर फुदकती गौरेया बच्चों सहित बड़ों को भी अपनी ओर आकर्षित करती है ,डॉ.अरूणा शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों में घरों के आसपास पक्षियों की चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें और अधिक से अधिक परिंडे लगा नेक कार्य में अपना योगदान करें, इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष इंद्रराज मीना प्रदेश महासचिव देवनारायण खोलिया सुरजभान बुनकर सचिव विनोद बैरवा रामस्वरूप वर्मा उपाध्यक्ष सुनील वर्मा समाज सेवी अंजूलता कुलदीप पिंटू वर्मा उपस्थित रहे|
Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur