शांति समझौते पर बात अटकते ही रूस ने यूक्रेन पर कोहराम मचा दिया है. यूक्रेन के सुमी इलाके में रूसी मिसाइल लगातार गिर रहे हैं, जिसकी वजह से करीब 35 आम नागरिकों की मौत हो गई है. इस मिसाइल हमले के लिए यूक्रेन ने रूस के 112वीं ब्रिगेड को जिम्मेदार माना है. यूक्रेन का कहना है कि इसके कुख्यात कमांडर पोनोमारेव सर्गेई सर्गेइविच की वजह से ही जंग के मैदान में आम नागरिकों की हत्या हुई है. यूक्रेन सर्गेई को पुतिन से भी ज्यादा खतरनाक मानता है.
यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने जुलाई 2024 में सर्गेई की तस्वीर भी जारी की थी. यूक्रेन ने सर्गेई को युद्ध अपराधी बताया है और समय आने पर उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की बात कही है.
यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट……..’Jaat के बाद अब क्या……
पहले जानिए कौन हैं सर्गेई सर्गेइविच?
1977 में रूस में जन्म लेने वाले सर्गेई को कुख्यात कमांडर कहा जाता है. सर्गेई के जिम्मे ही रूस का सबसे पावरफुल मिसाइल ब्रिगेड 112 है. इस ब्रिगेड के अधीन ही इस्कंदर मिसाइल है, जो 1000 किमी दूर तक निशाना लगा सकता है. सुमी में भी इसी का इस्तेमाल किया गया है. पहले यह मिसाइल 500 किमी की रेंज तक ही निशाना लगा सकता था, लेकिन 2024 में इसे अपग्रेड किया गया.
यूक्रेन खुफिया एजेंसी के मुताबिक 112वीं मिसाइल ब्रिगेड में एक मिसाइल तकनीकी डिवीजन और 3 मिसाइल डिवीजन शामिल है. इसके अधीन 12 इस्कंदर लांचर के साथ 9 बैटरियां शामिल हैं. सर्गेई की तैनाती ओरेनबुज क्षेत्र में हुई थी. यहीं का पासपोर्ट उनके पास है.
पहले भी यूक्रेनियों के लिए काल बन चुके हैं सर्गेई
सर्गेई पहले भी यूक्रेन के लोगों के लिए काल बन चुके हैं. 2024 में ही सुमी ओब्लास्ट में सर्गेई की टीम ने मिसाइल अटैक के जरिए 50 यूक्रेनियों की हत्या कर दी थी. उसी वक्त यूक्रेन ने सर्गेई की तस्वीर जारी की थी.
यूक्रेन का कहना है कि सर्गेई की टीम सिर्फ नागरिक इलाकों पर हमला करती है, जिससे यूक्रेन के भीतर दहशत का माहौल पैदा हो और लोग परेशान हो जाएं. यूक्रेन ने इसे युद्ध के खिलाफ बताया है.
