auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

July 26, 2025 6:37 pm

NEET UG: पर फिर उठे सवाल…..’दो प्रश्नों के दो-दो सही उत्तर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

NEET UG पर फिर सवाल उठने लगे हैं. परीक्षा की जारी की गई आंसर की के बाद छात्रों की ओर से दावा किया गया है कि प्रश्न पत्र में दो प्रश्न ऐसे हैं, जिनके दो-दो आंसर ठीक हैं. दावा है कि इसी के चलते छात्रों में कंफ्यूजन हुआ और उन्होंने सवाल छोड़ दिया. इस मामले में छात्रों ने NTA को ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है.

NEET UG का आयोजन इस साल 4 मई को कराया गया था, इसमें 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने के लिए इस बार NTA की ओर से व्यापक तैयारियां की गईं थीं, लिहाजा किसी भी तरह की अव्यवस्था सामने नहीं आई थी, मगर अब परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद फिर परीक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. एक दिन पहले ही इसकी आंसर की जारी की गई थी, माना जा रहा है कि इसी सप्ताह के आखिर या अगले सप्ताह में इसका रिजल्ट भी जारी किया जा सकता है.

पिछली बार भी गलत आए थे दो सवाल

खास बात ये है कि पिछली साल भी NEET UG में दो सवाल गलत पूछे गए थे, इस पर छात्रों ने आपत्तियां भी उठाईं थीं, हालांकि बाद में इस मामले में कुछ नहीं हुआ था. इस मामले में नवंबर माह में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की गई थी, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर विचार करने से इन्कार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अब इस मामले में कुछ नहीं किया जा सकता है.

NEET देने वाले छात्र दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

NTA की ओर से NEET UG की जारी की गई प्रोविजनल आंसर की पर छात्र आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क अदा करना होगा. NTA की ओर से पहले ही ये कहा गया है कि परीक्षा में हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे और अगर उत्तर गलत हुआ तो 1 नंबर काटा जाएगा.

ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए नीट यूजी 2025 आंसर-की ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लाॅगिन करें.
  • प्रश्न का चयन करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login