Explore

Search

December 6, 2025 9:44 pm

ट्राई करें ये 6 आसान केले के हेयर मास्क, मिलेगा नेचुरल शाइन और पोषण……’बालों को बनाएं मजबूत और रेशमी!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Easy Banana Hair Masks: केला केवल सेहत के लिए ही नहीं, बालों की खूबसूरती के लिए भी  काफी फायदेमंद (Benefits of banana hair masks) होता है. यह बालों को गहराई से पोषण देकर उन्हें मजबूत और चमकदार बनाता है. केला स्कैल्प को हाइड्रेट करता है, जिससे रूसी और खुजली की समस्या कम होती है. इसके अलावा, यह बालों की नमी बनाए रखता है और फ्रिज़ को कंट्रोल करता है, जिससे बाल रेशमी और मुलायम बनते हैं. नियमित रूप से केले का हेयर मास्क लगाने से बाल टूटने से बचते हैं और उनकी ग्रोथ में भी सुधार होता है. आप इसे मास्‍क के रूप में आसानी से हेयर केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

What is Dewy Makeup: हर एक्ट्रेस है इस लुक की फैन, दिखना है यंग और फ्रेश तो इस मेकअप को करें ट्राई…….’कियारा आडवाणी हो या सारा अली खान……

क्लासिक केला हेयर मास्क-

– एक पके केले को अच्छे से मैश कर लें.
– इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर समान रूप से लगाएं.
– बालों को शॉवर कैप से कवर करें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें.
– गुनगुने पानी से धोकर माइल्ड शैम्पू से साफ करें.

शहद और केला हेयर मास्क-

– एक पका हुआ केला मैश करें और उसमें 2 टेबलस्पून शहद मिलाएं.
– इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
– 30 मिनट के लिए शॉवर कैप पहनें और फिर बालों को धो लें.

दही और केला हेयर मास्क-

– एक पके केले को मैश करके उसमें 2 टेबलस्पून दही मिलाएं.
– इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
– 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर शैम्पू कर लें.

एवोकाडो और केला हेयर मास्क-

– एक पका केला और एक एवोकाडो मिलाकर मैश करें.
– इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं.
– 30 मिनट के बाद बालों को अच्छी तरह धो लें.

ऑलिव ऑयल और केला हेयर मास्क-

– एक पके केले को मैश करके उसमें 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल मिलाएं.
– इस मिश्रण को बालों पर लगाएं और 30 मिनट तक रखें.
– फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें.

अंडा और केला हेयर मास्क-

-एक पके केले को मैश करें और उसमें 1 अंडा मिलाएं.
-अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो जड़ों पर लगाने से बचें.
-30 मिनट के बाद बालों को गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें.

केले के हेयर मास्क लगाने के टिप्स:

-बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का इस्तेमाल करें.
-अपने बालों के प्रकार के अनुसार सामग्री को एडजस्ट करें.
-मास्क लगाने के बाद हल्के गीले तौलिये से बालों को लपेटें ताकि मिश्रण गहराई तक असर करे.
-मास्क धोने के बाद हल्का कंडीशनर जरूर लगाएं ताकि नमी बनी रहे.

अगर आप नियमित रूप से केले के इन हेयर मास्क का उपयोग करें तो आपके बालों की सेहत में सुधार होगा और वे मजबूत, चमकदार और खूबसूरत दिखेंगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर