ग़ज़ा पीस प्लान से लेकर पाकिस्तान से नज़दीकी तक: भारत समेत दुनिया को ट्रंप क्या दिखाना चाहते हैं?
ग़ज़ा में जारी संघर्ष को ख़त्म करने के लिए बीते सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 सूत्रीय योजना पेश की. इस पहल का कई देशों ने स्वागत किया.
इसराइल के बाद हमास ने भी इन शर्तों को स्वीकार कर लिया है, हालांकि हमास का कहना है कि वह इस योजना की कुछ शर्तों पर बातचीत करना चाहता है.
इस साल कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की विदेश नीति अंतरराष्ट्रीय बहस के केंद्र में रही है.
हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध, ग़ज़ा संघर्ष, यूरोपीय देशों की सुरक्षा संबंधी चिंताएं, चीन के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव, मध्य पूर्व में सऊदी अरब की भूमिका और पूर्वी एशिया में जापान-दक्षिण कोरिया जैसे पुराने सहयोगियों के साथ अमेरिका के रिश्ते, इन सभी मुद्दों ने ट्रंप की विदेश नीति को लगातार चर्चा में बनाए रखा है.