Explore

Search

November 13, 2025 1:24 am

संसद भवन में ऐसे दी संविधान के जनक आंबेडकर को श्रद्धांजलि…….’पीएम मोदी से लेकर राहुल तक……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डॉ. बीआर आंबेडकर की आज 135वीं जयंती है. इस दौरान संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रेरणा स्थल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए परिसर में मौजूद थे.

इससे पहले आज पीएम मोदी ने आंबेडकर की विरासत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह आंबेडकर के आदर्श ही हैं, जिन्होंने आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति दी है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश आज सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है. उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं.’

ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……

पीएम मोदी आज कई परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

पीएम मोदी आज आंबेडकर जयंती के अवसर पर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए हरियाणा का दौरा भी करेंगे. बाबा साहब की जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है, जहां स्कूल, बैंक और कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन बंद रहते हैं. इस दिन लोग फूल चढ़ाकर, मोमबत्तियां जलाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके आंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हैं. ‘बाबासाहेब’ के नाम से मशहूर आंबेडकर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे और इसीलिए उन्हें ‘भारतीय संविधान का जनक’ भी कहा जाता है. आंबेडकर स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री भी थे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर