राजगढ।आदिवासी सेवा संस्थान की साधारण सभा की बैठक का आयोजन मैगा छात्रावास भूमि पर संस्था के अध्यक्ष रामकिशन आदुका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
संस्था के लल्लू राम खुर्द ने बताया कि बैठक मे दिनांक 25 फरवरी 2024 (रविवार) को जिला स्तरीय आदिवासी मीना प्रतिभा सम्मान समारोह 2022-23 का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। कक्षा 10 व 12 मे 80%. या अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, स्नातक स्नातकोत्तर के सभी संकाय के विद्यार्थी , महाविद्यालय एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय खिलाड़ी मांडा छात्रावास की टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जायेगा।
महासचिव जयनारायण खरखडा ने बताया कि संस्थान द्वारा 15वा मीणा प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए उक्त योग्यता वाले विद्यार्थी 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। इस अवसर पर निर्माणाधीन सामुदायिक सभागार व कार्यालय भवन का अवलोकन किया एवं पी डब्लू डी एक्सईयन रामगोपाल मीणा ने लेंटर की सेटरिंग वाले ठेकादार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सभी कार्य ड्राइंग के अनुसार काम करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर संस्थान के रामनिवास झालाटाला, गिर्राज सेक्रेटरी, लाल चंद फोजी, भागचन्द बाबूजी, मूलचंद गुरुजी धोलन ,रामचरण उकेरी, मुकेश पाटन, खुशिराम अलेई, चुन्नीलाल पीटीआई, रामचरण सुनारी, हरपाल खरखडा आदि लोग उपस्थित रहे।
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान