auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 4:41 am

जबरदस्त सुविधाएं: सरकार की इस स्कीम से बिना बैलेंस वाले बैंक अकाउंट में भी मिल रही हैं…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सरकार ने देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक ऐसी स्कीम चलाई है, जिसमें आपको बैंक अकाउंट में एक भी रुपया रखने की जरूरत नहीं है और फिर भी आप 2 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस का फायदा उठा सकते हैं. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana).

इस स्कीम की शुरुआत साल 2014 में की गई थी और इसका मकसद था देश के हर नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना. खासतौर से गरीब तबके के लोग, जो बैंक की सुविधाओं से कोसों दूर थे, उन्हें इस योजना के तहत सीधे बैंकिंग सेवाओं का फायदा देने का प्रयास किया गया.

कम उम्र में हार्ट अटैक क्यों आ रहे……’शेफाली जरीवाला का निधन!

क्या है प्रधानमंत्री जन धन योजना?

प्रधानमंत्री जन धन योजना यानी PMJDY एक ऐसी योजना है जिसके तहत कोई भी नागरिक बिना किसी पैसे के अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकता है. इस अकाउंट को जनधन अकाउंट कहा जाता है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई जरूरत नहीं होती.

मतलब ये कि अगर आपके अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है, तो भी आपका अकाउंट चालू रहेगा और बैंक आपसे कोई पेनाल्टी या चार्ज नहीं लेगा. यही वजह है कि ये स्कीम खासतौर पर गरीब और निम्न आय वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है.

जनधन अकाउंट के दमदार फायदे

अब बात करते हैं इस योजना से मिलने वाले कुछ बड़े और दमदार फायदों की, जो इसे और खास बनाते हैं.

1- जीरो बैलेंस अकाउंट: इस योजना के तहत जो अकाउंट खुलता है, उसमें आपको कोई न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं होती.

2- फ्री इंश्योरेंस कवर: इस अकाउंट के साथ मिलता है एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का बेहतरीन कवर. अगर अकाउंट होल्डर की किसी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जाती है. वहीं अगर कोई व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है.

3- जीवन बीमा: इसके अलावा जनधन अकाउंट होल्डर को 30,000 रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है, जो उनके भविष्य के लिए एक सुरक्षा कवच जैसा काम करता है.

ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी है दमदार

इस योजना के तहत खाताधारकों को सिर्फ इंश्योरेंस का ही फायदा नहीं मिलता बल्कि उन्हें ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी दी जाती है. यानी अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तब भी आप बैंक से 10,000 रुपये तक उधार ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे, यह सुविधा तभी मिलती है जब आपका जनधन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना हो और उसमें लेन-देन ठीक तरीके से हो रहा हो.

ब्याज का भी मिलता है फायदा

जनधन अकाउंट में जो भी पैसे जमा होते हैं, उन पर खाताधारकों को 4 प्रतिशत सालाना ब्याज भी दिया जाता है. यानी यह अकाउंट न सिर्फ आपके पैसों को सुरक्षित रखता है बल्कि उस पर ब्याज भी देता है.

कैसे खुलवाएं जनधन अकाउंट?

जनधन अकाउंट खोलना बेहद आसान है. इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या निजी बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या कोई भी पहचान पत्र देकर आप यह अकाउंट खुलवा सकते हैं. कुछ बैंक तो अब ऑनलाइन भी यह सुविधा देने लगे हैं, जिससे बिना लाइन में लगे आप घर बैठे अकाउंट खुलवा सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login