auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 2:26 am

14 जुलाई के बाद मुश्किल होगा सफर……..’रेलवे ने 33 ट्रेनें की कैंसिल…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

मुंबई, पुणे की यात्रा करने वाले के लिए अगले सप्ताह से समस्या और बढ़ने वाली है। पहले ही प्रतीक्षा सूची लंबी होने से परेशान यात्रियों को अब रेलवे ने एक और झटका दिया है। 14 से 22 जुलाई के मध्य 33 ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। इसमें 12 गाड़ी पश्चिम मध्य रेल से संचालित होने वाली हैं।

सभी गाड़ियां मध्य रेल के भुसावल मंडल में रेल अधोसंरचना संबंधी कार्यों के कारण निरस्त की गई हैं। रेलवे के अनुसार भुसावल-खंडवा रेलखंड में अमान परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य होना है। इस नई रेल लाइन को जोड़ा भी जाना है।

इन कार्यों के कारण 14 से 22 जुलाई तक कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होगा। मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों के साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार की यात्रा करने की योजना बनाने वालों को भी असुविधा होगी। कुछ ट्रेनों के निरस्त होने से अप-डाउनर्स को भी परेशानी होगी।

जबलपुर की ये गाड़ियां प्रभावित

जबलपुर होकर संचालित होने वाली 11115 भुसावल-इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी अवधी में 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस का संचालन भी नहीं होगा। वापसी में 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 15 से 23 जुलाई तक नहीं चलेगी। 14 से 21 जुलाई के बीच 02185 रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस व वापसी में 02186 सीएसएमटी-रीवा एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक नहीं चलेगी।

Bigg Boss OTT 3 : साई केतन राव ने पूछा आपकी मसाज कर दूं………. वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका से ..!

15, 17 एवं 20 जुलाई को 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस का संचालन नहीं होने से वापसी में भी यह गाड़ी 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 14 से 22 जुलाई तक 02132 जबलपुर-पुणे विशेष गाड़ी के नहीं चलने के कारण इसका 02131 वापसी में पुणे-जबलपुर फेरा 15 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगा।

14 से 24 जुलाई के बीच ये 21 गाड़ियां भी निरस्त

रेल अधोसंरचना निर्माण कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। इसमें महाराष्ट्र को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली 21 गाड़ियां सम्मिलित है। निरस्त की गई गाड़ियां में 22172-71 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति, 01025-26 दादर-बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल, 01027-28 दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस, 04715-16 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर, 05289-90 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुफ्फरपुर एक्सप्रेस, 05326 एलटीटी-गोरखपुर, 12167-68 एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी एक्सप्रेस, 15065-66 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15067-68 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15547-48 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस, 22455-56 साईंनगर शिर्डी-कालका-शिर्डी एक्सप्रेस, 82355-56 पटना-सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login