Explore

Search

February 4, 2025 7:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सविता से ललित बनने तक का सफर: दोस्ती, प्यार और लिंग परिवर्तन की अनोखी कहानी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यह अपनी दोस्त के प्रति असीम प्रेम ही था कि एक लड़की ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और फिर वह सविता से ललित बन गया। भरतपुर की सविता अपनी दोस्त जयपुर की पूजा के साथ महावन क्षेत्र में पति-पत्नी के रूप में रहने लगी।

पूजा की तलाश में जयपुर पुलिस महावन पहुंची तो पूरा मामला खुलकर सामने आया। पुलिस पूजा को अपने साथ जयपुर ले गई।

भरतपुर की रहने वाली 31 वर्ष की युवती एसएससी 

की कोचिंग करने वर्ष 2021 में जयपुर गई थी। वह जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र के समीप रमेश के मकान में रहने लगी। यहां पर युवती की दोस्ती वाहन चलाने वाले रमेश की बेटी हमउम्र से हो गई। दोनों एक साथ रहने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच प्यार पनपने लगा।

मथुरा में लिंग परिवर्तन के बाद ललित के रूप में सविता। फोटो सौ. पुलिस विभाग

लड़की होने के कारण स्वजन को नहीं थी दिक्कत

दोनों लड़की थीं, इसलिए उनके साथ रहने से स्वजन को भी कोई दिक्कत नहीं थी। जब युवती की कोचिंग पूरी हो गई, तो वह भरतपुर लौट गई। लेकिन दोनों के बीच एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहा। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ा कि सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें भी खा लीं।

इंदौर में बदलवाया जेंडर

पूजा के लिए सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर में अपना जेंडर बदलवा दिया और सविता से ललित सिंह बन गया। नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पूजा ने अपने परिवार को इनसकी भनक नहीं लगने दी। पिता ने एक लड़का देख पूजा की शादी तय कर दी। पूजा को मालूम हुआ तो उसने पिता से कहा भरतपुर से बीएड करना है,इसलिए वह भरतपुर जा रही है।

भरतपुर पहुंची और मोबाइल कर लिया बंद

दस जनवरी को पूजा भरतपुर आ गई। इसके बाद उसने मोबाइल बंद कर लिया। स्वजन को चिंता हुई तो उन्होंने 14 जनवरी को सांगानेर थाने में पूजा की गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने पूजा का मोबाइल सर्विलांस में लगाया तो उनकी लोकेशन महावन थाना क्षेत्र में मिली। इसके बाद जयपुर पुलिस ने शुक्रवार को महावन में दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। ललित ने बताया, वह महावन थाना क्षेत्र में एक फार्मेसी कॉलेज में नौकरी करता है।

दोनों से पूछताछ के बाद जयपुर पुलिस के एसआइ बाबू लाल ने मामले का राजफाश किया। पूजा ललित के साथ रहना चाहती है। जयपुर पुलिस उनको अपने साथ लेकर गई। उपनिरीक्षक बाबू लाल ने बताया, लड़की को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर