Explore

Search

November 13, 2025 11:50 am

जयपुर के सांगानेर पुलिया में भोजनालय की छत गिरने का दर्दनाक हादसा: एक की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में एक सुरक्षित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। सांगानेर पुलिया के नीचे बने खण्डेलवाल दाल बाटी और हरिशंकर भोजनालय में बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। भोजनालय के आगे की पट्टियों से बनी छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में दो लोग मलबे के नीचे दब गए। सूचना पर सांगानेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे में दबे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसीपी (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिया के नीचे लंबे समय से यह ढाबा संचालित हो रहा था। पाटोदिया भवन शिव कॉलोनी सांगानेर निवासी रामजीलाल पाटोदिया इसके मालिक हैं। भोजनालय का संचालन राजेन्द्र पाटोदिया और रमेश सैनी द्वारा लीज पर लेकर किया जा रहा था। शाम करीब 7:15 बजे पुलिस को छत गिरने की सूचना मिली। मलबे में दो से तीन लोगों के दबे होने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, जेसीबी और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।

 

आधार कार्ड मिला, पहचान पर संशय

पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया। लेकिन आधार कार्ड किसी बुजुर्ग का निकला, जबकि मृतक की उम्र करीब 35 साल है। मृतक की जेब से 500 रुपए भी मिले हैं। पुलिस अब मृतक की सही पहचान करने में जुटी है। शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।

हादसे के बाद भीड़ और अफरातफरी

छत गिरने की घटना के बाद मौके पर राहगीरों और वाहन चालकों की भीड़ जुट गई। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन बुलाई गई। राहत कार्य के दौरान भीड़ को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोग मौके पर खड़े होकर रेस्क्यू ऑपरेशन देखते रहे।

छत पर भर रखा था कबाड़

भोजनालय की छत पर कबाड़ का वजन रखा हुआ था। इसी वजह से छत कमजोर होकर भरभराकर गिर गई। हादसे के समय ढाबे पर कर्मचारी भी थे। जबकि दो मजदूर और एक युवक खाना खा रहे थे। अचानक ढाबे के आगे का पिलर गिरा और देखते ही देखते पूरी छत नीचे आ गई। कर्मचारी पीछे की ओर भागकर बच गए, लेकिन सामने बैठे ग्राहक बाहर निकल नहीं सके और मलबे में दब गए। घटना के बाद ढाबा संचालक मौके से फरार हो गया।

OTHER NEWS- https://sanjeevnitoday.com/heated-argument-between-police-station-officer-and-congress-leader-in-jaipurs-dudu-complete-details-of-viral-video

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर