ड्राइविंग करते वक्त अगर अब आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो आपको 10 गुना ज्यादा जुर्माना भरना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के बढ़ते मामलों को देखने के बाद 1 मार्च से नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया गया है. देखा जाए तो सरकार ने आपकी सेफ्टी के लिए ही नियमों को सख्त किया है ताकि आप ड्राइविंग करते वक्त किसी भी तरह की लापरवाही न करें.
इस पेड़ ने जीना किया मुहाल……’राजस्थान वालों सांस लेने पर मंडराया खतरा, हवा में घुल गया है जहर…….
Drunken Driving Challan: पहले और अब में इतना अंतर
अगर अब आप शराब के नशे में ड्राइव करते हुए पकड़े जाते हैं तो अब आपको 1000 रुपए के बजाय 10,000 रुपए का जुर्माना देना होगा, साथ ही 6 महीने की जेल भी हो सकती है. इसके अलावा अगर आप फिर से नियम तोड़ते हैं तो 1500 रुपए के बजाय अंब आपको 15000 रुपए का चालान भरना होगा और साथ ही 2 साल तक की जेल भी हो सकती है.
No Helmet Challan: इतना देना होगा फाइन
पहले बिना हेलमेट राइड करने पर 100 रुपए का चालान भरना होता था, लेकिन अब आपको 1000 रुपए का फाइन भरना होगा. यही नहीं, आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी तीन महीने के लिए रद्द हो सकता है.
ड्राइव करते हुए चलाया फोन तो पड़ेगा भारी
अगर आप ड्राइविंग करते वक्त फोन चलाते हैं तो आपको ऐसा करना अब बहुत ही भारी पड़ने वाला है. ट्रैफिक नियम की अनदेखी करने पर पहले 500 रुपए का चालान काटा जाता था लेकिन अब अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो 5000 रुपए का चालान भरना होगा.
Signal Jumping Challan
अगर आप रेड लाइट पर रुकते नहीं हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लीजिए क्योंकि अब ऐसा करने पर आपको 5000 रुपए का फाइन भरना पड़ सकता है. यही नहीं, अगर कोई व्यक्ति ओवरलोडिंग करता है तो 2000 रुपए के बजाय अब 20,000 रुपए का चालान भरना पड़ सकता है.
तोड़ा ये रूल तो कटेगा 25,000 रुपए का चालन
अगर आपके बच्चे की उम्र 18 साल से कम है और आपका बच्चा अगर व्हीकल चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो 25000 रुपए का चालान, साथ ही 3 साल की सजा भी हो सकती है. यही नहीं, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कैंसल और 25 साल तक की उम्र तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर बैन लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नए नियम नोएडा में लागू किए गए हैं.
