Explore

Search

November 13, 2025 2:34 am

Trade War: अमेरिकी सामानों पर टैक्स बढ़ाकर 84% किया, कल से होगा लागू……’चीन ने भी US पर ठोका टैरिफ…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Trade War: अमेरिका ने चीन पर 8 अप्रैल को आधी रात से कुछ चीन इंपोर्टेड सामानों पर 104% का टैरिफ का झटका दिया था और अब चीन ने यूएस पर जवाबी टैरिफ का ऐलान किया है। इसके तहत चीन ने अमेरिकी सामानों पर 34% से बढ़ाकर 84% कर दिया है। नई दरें कल यानी 10 अप्रैल से लागू होंगी।

लू से बचाने में करता है मदद, नोट करें रेसिपी…….’गर्मियों में शरीर को ठंडा रखता है आम पन्ना…..

चीन के फाइनेंस मिनिस्ट्री ने दी ये जानकारी

चीन की फाइनेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, ये अतिरिक्त टैरिफ 10 अप्रैल से यूएस पर कुछ सामानों पर लगेगा। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने कहा है कि उसने 12 US एंटिटी को एक्सपोर्ट कंट्रोल लिस्ट में और 6 अमेरिकी एंटिटीज को ‘unreliable entity’ लिस्ट में शामिल किया है।

चीन ने व्हाइट पेपर किया रिलीज

चीन ने व्हाइट पेपर रिलीज करते हुए अमेरिकी टैरिफ की आलोचना की। क्योंकि अमेरिका की ओर से साल 2018 से ही एक्सपोर्ट पर 500 बिलियन डॉलर लगाया जा रहा है। चीन ने इसे Unilateralism और Protectionism कहा है। साथ ही कहा कि अमेरिका का यह कदम ग्लोबल ट्रेड कॉपरेशन को नजरअंदाज करना दर्शाता है।

अमेरिका ने लगाया था 104% टैरिफ

फॉक्स बिजनेस के रिपोर्टर एडवर्ड लॉरेंस के मुताबिक, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने ऐलान किया था कि चीन टैरिफ की बढ़ोतरी को वापस लेने से इनकार करने के बाद, 8 अप्रैल को आधी रात से कुछ चीन के आयात होने वाले सामानों पर अतिरिक्त 104% टैरिफ लागू होगा। लॉरेंस ने प्रेस सचिव ने कहा, “104% अतिरिक्त टैरिफ 9 अप्रैल से वसूला जाएगा।” दूसरी ओर चीन के कॉमर्स मिनिस्ट्री ने अमेरिका के इस कदम की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि अमेरिका एक गलती के ऊपर एक गलती कर रहा है। इसके साथ ही चीन ने अंत तक लड़ने की कसम खाने की बात भी कही है। ये पूरा टैरिफ से जुड़ा विवाद अब एक ग्लोबल ट्रेड वॉर का रूप लेता जा रहा है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर