
कल्याण में रैपिडो ड्राइवर गिरफ्तार, छेड़छाड़ का आरोप
महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कर दी पिटाई
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की जांच
मुंबई पुलिस ने कल्याण से एक 19 साल के रैपिडो ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। उसपर 26 वर्षीय महिला के साथ लूटपाट और छेड़छाड़ करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह मामला शनिवार की शाम का है। कल्याण में महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर बलिरामसिंह परदेशी ने बताया, “हमें आरोपी के पास एक चाकू भी मिली है। उसकी पहचान सिद्धेश परदेशी के रूप में हुई है। वो कल्याण के खड़कपाड़ा का रहने वाला है और सातवीं कक्षा से ही पढ़ाई छोड़ चुका है।”
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी पिछले डेढ़ महीने से ही रैपिडो में कार्यरत है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम 7 बजे उसने कल्याण रेलवे स्टेशन से जिम जाने के लिए रैपिडो टैक्सी बुक की थी। सिद्धेश उसे लेने आया था। मगर, जिम जाने की बजाए उसने स्कूटर को सिंडिकेट इलाके में सुनसान रास्ते की तरफ घुमा दिया।
पीड़िता ने शिकायक में कहा, “जब महिला ने आपत्ति जताई, तो सिद्धेश ने कुछ दूर जाकर स्कूटर रोका और महिला का हाथ पकड़ लिया। उसने महिला के साथ गलत व्यवहार किया और उसका पर्स छीनकर भागने लगा।”
लोगों ने की पिटाई
पीड़िता के अनुसार, उसकी पर्स में 1000 रुपये थे। महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परदेशी को धर दबोचा। लोगों ने उसे खूब पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने सिद्धेश को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।






