बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों में फिर तेज बारिश होने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। बीते 30 घंटे में बांध में 31 CM पानी की आवक हुई है।इसकी कुल भराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। अब यह महज 37 सेंटीमीटर ही खाली.
बांध के गेटों को खोलने को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा आज बांध का निरीक्षण कर गेट खोलने की व्यवस्थाओं का जायजा लेगी। बांध प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से बातचीत करेगी। उसके बाद गेट कब और कितने बजे खोले जाएगे। इस पर निर्णय लिया जाएगा।
Healthy Dinner Tips: क्या खाएं और किसे कहें न…….’कब करें रात का भोजन……
कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा ने बताया कि बांध के गेट खोलने को लेकर बीड़ीओ समेत अन्य अधिकारियों को भी नदी में लोगों समेत बजरी के वाहनों की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए जा चुके है। ताकि नदी में पानी छोड़े तो कोई हादसा ना हो।
अभी बुधवार के मुकाबले गुरुवार को त्रिवेणी का गेज भी 90 सेंटीमीटर बढ़कर 4.40 CM हो गया है। इसलिए बीसलपुर बांध में पानी और बढ़ेगा। अभी भी तेज गति से पानी की आवक बनी हुई है। इसी के साथ अब लोगों को इसके भरने की उम्मीद बढ़ गई है। लोगों का मानना है कि ऐसी रफ्तार रही तो यह बांधबांध कल तक जल्द भर जाएगा। अभी यह बांध करीब 93 प्रतिशत भर चुका है।
ज्ञात रहे कि जिले में 4 दिन बाद रविवार शाम से फिर से तेज बारिश का दौर शुरु हुआ था, उसके बाद सोमवार को फिर बारिश थम सी गई। करीब आधा दर्जन क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। फिर मंगलवार रात को मौसम बदला जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। इस दौरान बीसलपुर बांध के भराव क्षेत्र के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ आदि जिलों में 2 दिन से तेज बारिश हो रही हैं। इसके बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है।