Explore

Search

January 15, 2026 6:52 pm

आज का मौसमः यूपी में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, आगरा से प्रयागराज तक भीषण कोहरा, कांप उठेंगे लोग, अलर्ट जारी

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

लखनऊ, 5 जनवरी 2026: उत्तर प्रदेश में आज रविवार को कोहरे और गलन का डबल अटैक जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ठंड और बढ़ गई है। नोएडा से गोरखपुर तक कई इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है, जहां दिन में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राज्य के अधिकतर जिलों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो सकती है।

पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ठंड और कोहरे को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। दिन का अधिकतम तापमान भी 15-18 डिग्री तक ही रहने का अनुमान है, जिससे गलन बढ़ी हुई है। IMD ने चेतावनी दी है कि सुबह और रात के समय कोहरा इतना घना होगा कि विजिबिलिटी 50-200 मीटर तक गिर सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है।

ठंड के कारण राज्य में स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है। कई जिलों में कक्षा 12 तक के स्कूल आज बंद हैं, ताकि छात्रों को सुबह की कड़ाकी ठंड और कोहरे से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बुजुर्ग, बच्चे और सांस की बीमारी से पीड़ित लोग घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें और मास्क का इस्तेमाल करें, क्योंकि कोहरे से वायु गुणवत्ता भी खराब हो रही है।

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक यूपी में ठंड और कोहरे का यह दौर जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद पछुआ हवाएं और तेज हो सकती हैं, जिससे गलन बढ़ेगी। लोगों से अपील है कि गर्म कपड़े पहनें, अलाव का सहारा लें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर