“यदि तुम पर कोई क्रोधित हो जाये तो उसे सज्जनता से उत्तर दो और यदि कोई तुम्हें झिड़के तो भी तुम उसे झिड़कने से बचो। उसे उसके हाल पर छोड़ दो और सर्वशक्तिमान प्रतिशोधकारी, सामर्थ्य और न्याय के प्रभु ईश्वर पर विश्वास रखो।”
————- बहाउल्लाह
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप