वृष: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, मैडीसन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, डिजाइनिंग का काम करने वालों की कारोबारी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी।
मिथुन: बेशक सरकारी कामों के लिए सितारा अच्छा है, तो भी कोई काम या कोशिश लाइटली न करें, बल्कि पूरे जोर के साथ कोशिश करें।
Read More :- NEET-UG Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में सीबीआई ने की पहली गिरफ्तारी..
कर्क : मन टार्गेट से भटका रह सकता है, इसलिए कोई भी इंपोर्टैंट काम हाथ में लेने से बचना ठीक रहेगा, नुकसान का भी डर।
सिंह : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में अटैंटिव रहें तथा मर्यादा में करें, व्हीकल सावधानी के साथ ड्राइव करें, ताकि कहीं चोट न लग जाए।
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव, तनातनी रहने का डर।
तुला : शत्रु आपके खिलाफ सरगर्म रह कर आपको परेशान रख सकते हैं इसलिए दुश्मनों की न तो अनदेखी करें और न ही उन पर भरोसा करें।
वृश्चिक: संतान की तरफ से परेशानी रहने का डर, यदि उसके साथ जुड़ी कोई प्रॉब्लम हो तो उसे टैक्टफुली हैंडल करें।
धनु : अदालत में जाने या अदालत के साथ जुड़े किसी अधिकारी के समक्ष जाने से बचें, क्योंकि आपकी कोई खास सुनवाई न होगी।
मकर: हल्की सोच तथा नेचर वाले किसी साथी, मित्र से परेशानी हो सकती है क्योंकि वह आपकी टांग खींचने में लगा रहेगा।
कुम्भ : न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही कोई कारोबारी काम या कोशिश बेध्यानी से करें किसी पेमैंट के फंसने का डर।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी अनमने मन के साथ कोई यत्न न करें, स्वभाव में भी क्रोध बना रहेगा।