मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के क्षेत्र का है मामला, एक माह से दर्ज एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में एक धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है जहां हरियाणा निवासी हाल प्रताप नगर निवासी आरोपी जस्टिन यादव और उसके परिवार द्वारा एक हिंदू महिला को हिंदू धर्म में कमियां बताकर इसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया तथा आर्थिक रूप से मदद का भी आश्वासन दिया। इसी दौरान पीड़ित महिला से जानकारी बढ़ाने पर आरोपी जस्टिन यादव ने महिला का देश शोषण भी किया तथा किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने व उसके पति व बच्चों को मार देने की धमकी देने लगा।
प्रताप नगर, सांगानेर निवासी पीड़ित महिला द्वारा 1अगस्त को प्रताप नगर थाने में जस्टिन यादव व उसके परिवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जिसमें कहा गया कि जस्टिन यादव उसे बहला फुसला कर घर से भागकर ले गया व कई दिनों तक उसका देहशोषण करता रहा। पीड़ीता द्वारा घर जाने की बात कहने पर पति द्वारा मरवाने की बात कहता जिससे वह डरी सहमी रही लेकिन अंतत अपने घर पहुंच सारी आप बीती अपने पति को बताई।
पीड़िता के पति कैलाश ने बताया कि प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाये एक माह से ज्यादा हो चुका है लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। मामले की जांच सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा कर रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि जहां एक ओर पीड़िता को मुकदमा दर्ज करवाये हुए एक माह से भी ज्यादा बीत चुका है लेकिन पुलिस है कि अभी तक हाथ पर हाथ धरी बैठी है।
हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर एक एक्ट लाया गया है लेकिन इस तरह के मामले सामने आने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। वही सरकार जहां महिला सुरक्षा की बड़ी -बड़ी बाते करती दिखाई देती है वही उसकी पोल खुलती नज़र आ रही है। इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश में न केवल महिलाए सुरक्षित है बल्कि पुलिस भी इस तरह के मामलों में कोई त्वरित कार्रवाई करती नहीं दिख रही है।
मामले को लेकर डीसीपी पूर्व (जयपुर शहर) संजीव नैन व जांच अधिकारी एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा से बात करवे का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
