बाड़मेर/सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
डीजे की देशभक्तिमय गीतों पर सेकड़ों मोटरसाईकिलों पर सवार भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल के जाबांज हाथों मेँ तिरंगा थामे जैसे ही बाड़मेर शहर से जूना फ़ोर्ट के लिए रवाना हुए ये अद्भुत नजारा देखकर माहौल देशभक्तिमय हो गया, ये अद्भुत दृश्य था 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीमान्त बाड़मेर 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित “900 साल पुराने ” जूना फ़ोर्ट ” पर भारतीय सेना बीएसएफ
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग और शहर के सेकड़ों प्रबुद्धजनो ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस के अवसर को विशेष बना दिया ।
बाड़मेर शहर की सरहद की 25 किलोमीटर की दुरी पर स्थित जूना फ़ोर्ट पर सेकड़ों लोग पहुंचे और सबसे ऊँची पहाड़ी पर स्थित किले पर तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान का गायन कर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया, जैसे ही 900 साल पुराने किले पर तिरंगा झंडा फहराया गया वहां उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया ।
कार्यक्रम आयोजक जोगेंद्रसिंह चौहान ने बताया की ब्रिगेडियर गगनजीतसिंह ,पूर्व सांसद कर्नल सोना राम चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्रसिंह चाँदावत,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस , साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के निदेशक अनिल सूद, केयर्न इंडिया से वंदना मेहरा, साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के जनरल मैनेजर दिलीप कुमार सिंह, केयर्न इंडिया के विशाल अग्रवाल, कर्नल बी. एस रावत, कर्नल प्रवीण तोमर और कर्नल विजेंद्र यादव के आतिथ्य मे 900 साल पुराने जूना फ़ोर्ट पर ध्वजारोहन किया गया ।
जूना फ़ोर्ट का शौर्य ओर पराक्रम का परिचायक -सिंह
जूना फ़ोर्ट मे पर्यटन को बढ़ावा देने और इतिहास को जागर्त करने के लिए ऐतिहासिक प्रोल का उद्घाटन ब्रिगेडियर गगनजीतसिंह,शिक्षाविद कमलसिंह महेचा, युवा समाजसेवी जोगेंद्रसिंह चौहान और राजेंद्रसिंह चौहान द्वारा किया गया इस दौरान ब्रिगेडियर गगनजीतसिंह ने कहा इस जूना फ़ोर्ट का समृद्ध इतिहास हैं ये किला कई युद्दों का साक्षी रहा हैं राजा बाहड़राव का पौराणिक सोच और पराक्रम काबिले तारीफ़ हैं यहाँ स्थित जैन मंदिर और किला आने वाले समय मे पर्यटन का बड़ा केंद्र साबित हो सकते हैं, इस दौरान युवा उद्योगपति जोगेंद्रसिंह चौहान ने सेना, बीएसएफ और प्रशाशन से आये हुए अतिथियो का साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया l कार्यक्रम का थार के वीर के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने किया ।
पद्मश्री अनवर खान के साथ सजी संगीतमय शाम ।
जूना फ़ोर्ट पर शाम को पद्मश्री अनवर खान एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक देसभक्तिमय और राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतिया देकर सम्मा बाँध दिया l इस दौरान वहां उपस्थित सेना, बीएसएफ और शहर के गणमान्य लोगों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया l ब्रिगेडियर गगनजीत सिंह और डीआईजी राजकुमार बसाटा ने पद्मश्री अनवर खान का बहुमान किया ।
ये रहे मौजूद:
इस दौरान कर्नल धुर्व चहल, कर्नल कुशाग्र अरोड़ा, कर्नल जसप्रीत सिंह, कर्नल एस के भारती,एडवोकेट इंदु तोमर,रेवंत सिंह राणासर, सरपंच मक्काराम देवासी ,सुरतानसिंह देवड़ा, लाल सिंह रामदेरिया, दुष्यन्तसिंह राठौड़, ओम सिंह महाबार,रतन सिंह राठौड़,गणपत सिंह खारा,वनपाल स्वरुप सिंह खारा, रतन सिंह महाबार सहित सेना,बीएसएफ पुलिस, वनविभाग और आसपास के सेकड़ों लोग मौजूद रहे ।