Explore

Search

October 15, 2025 2:05 pm

ऐसा रहा कमल का निशान…….’मोदी सरकार के 11 साल, खड़गे ने कसा तंज, बोले- 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार द्वारा अच्छे दिन के अपने वादे को पूरा करने में किए गए प्रदर्शन का आलोचनात्मक मूल्यांकन किया। एक्स पर बात करते हुए, खड़गे ने मौजूदा शासन के बारे में कई चिंताओं को उजागर किया, जिसमें बढ़ती बेरोजगारी, अधूरे नौकरी और आय के वादे, हाशिए पर पड़े समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियाँ, बढ़ती मुद्रास्फीति और असमानता, मेक इन इंडिया जैसी पहलों में रुकावटें, तनावपूर्ण विदेशी संबंध और लोकतांत्रिक संस्थानों का कमजोर होना शामिल है।

खड़गे ने एक्स पर लिखा कि 26 मई 2014, 11 सालों में बड़े-बड़े वादों को खोखले दावों में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की, कि अच्छे दिन की बात अब एक डरावने सपने की तरह साबित हुए। युवा — सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा, असलियत में करोड़ों की ग़ायब। किसान — न आय हुई दोगुनी, ऊपर से खाने पड़ी रबर बुलेट। महिला — आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार। कमज़ोर वर्ग — SC/ST/OBC/Minorities पर भयावह अत्याचार, हिस्सेदारी ख़त्म। अर्थव्यवस्था — महँगाई की पराकाष्ठा, बेरोजगारी की बाढ़, Consumption ठप्प, Make In India रहा Flop और असमानता चरम पर

Jyoti Malhotra Spy: जांच टीम को गुमराह करने के लिए खूब चला रही पैंतरे……’तीन सवालों के जवाब नहीं दे रही ज्योति……

उन्होंने आगे लिखा कि विदेश नीति — वादा था “विश्वगुरु” बनने का, बिगाड़े हर देश से सम्बन्ध। लोकतंत्र — हर स्तंभ पर RSS का हमला, ED/CBI का दुरुपयोग, संस्थानों की स्वायत्तता दी उजाड़। 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान, 11 सालों में ऐसा रहा कमल का निशान!! केंद्र में भाजपा का निर्बाध अभियान 2014 में शुरू हुआ, जब भगवा पार्टी ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया। इसने 2019 और 2024 के आम चुनावों में सत्ता बरकरार रखी, जिससे लगातार तीन कार्यकाल पूरे हुए। 2014 में अपनी पार्टी की जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा था, “भारत जीत गया है! भारत विजयी है। अच्छे दिन आने वाले हैं।”

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर