बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. दिग्गज बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराए केस में आरोप लगाया है कि दोनों ने उनसे 60 करोड़ रुपये लिए और काम भी पूरा नहीं किया. राज कुंद्रा के खिलाफ इससे पहले भी फर्जीवाड़े और मनी लॉन्ड्रिंग के केस हो चुके हैं, जब उन्हें ईडी ने समन जारी किया था.
लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक दीपक कोठारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि करीब एक दशक पहले राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्ट ने उनसे 60 करोड़ रुपये लिए थे. कपल ने उनके बिजनेस को बढ़ाने का वादा किया था और इसी काम के लिए दो किस्तों में 60 करोड़ का भुगतान किया गया था. कोठारी ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद दोनों ने उनके बिजनेस बढ़ाने में कोई भूमिका नहीं निभाई और सारा पैसा अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल में खर्च कर दिए.
